भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और ग्लैमरस भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के बीच निजी जिंदगी में भले ही मनमुटाव व अलगाव हो गया हो, मगर सिनेमा के परदे इन दोनों की कमाल की केमिस्ट्री आज भी कैद है, जो अब धीरे-धीरे बाहर आने लगी हैं. जी हॉ!‘‘यशी फिल्मस’’और ‘‘कनक पिक्चर्स प्रा.लि.’’की शीघ्र प्रदर्शित होनेे वाली फिल्म ‘‘हम हो गए तुम्हारे‘’ में खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी की कमाल की केमिस्ट्री की बातें धीरे धीरे होने लगी हैं.
ज्ञातब्य है कि लंदन में फिल्मायी गयी ‘‘हम हो गए तुम्हारे’’वह फिल्म है, जिसके लिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने अंतिम बार एक साथ शूटिंग की थी. इस फिल्म के बाद ही दोनों के बीच अलगाव हुआ. लंदन मेंं विभिन्न लोकेशनों पर बीते दिनों कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हुई है,उनमें से यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है.फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, संजय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video
फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे' की कुछ तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें काजल के साथ खेसारी लाल यादव की केमेस्ट्री देख कर यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि इन दोनों कलाकारों के बीच कोई खटास है. शायद इसीलिए भोजपुरी दर्शक इनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद भी करते हैं. इनकी इसी लोकप्रियता को अपनी कहानी के जरिए संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा दर्शकों के सामने ला रहे हैं.इस फिल्म के कैमरामैन बसु जी हैं.
इस फिल्म की चर्चा करते हुए निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं-‘‘यह पूर्णरूपेण रजनीश मिश्रा स्टाइल की फिल्म है, जो भोजपुरी दर्शकों के लिए ट्रेड मार्क बन चुका है.फिल्म की कहानी कमाल की है. लंदन में कई लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग करने में हमें काफी कम्फर्ट मिला और हमने अपनी फिल्मों में उन खूबसूरत दृश्यों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जो आम भोजपुरी फिल्मों में नहीं होती है.