भोजपुरी फिल्मों की हौट हीरोइन काजल राघवानी को भोजपुरी बैल्ट की सनसनी माना जाता है. वे भोजपुरी फिल्मों की ऐसी हीरोइन हैं, जिन की एक  झलक पाने के लिए उन के चाहने वाले बेताब रहते हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान काजल राघवानी के साथ सैल्फी लेने की भीड़ देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें लोग किस हद तक पसंद करते हैं.

पुणे, महाराष्ट्र में पलीबढ़ी काजल राघवानी ने दर्जनों कामयाब फिल्में दी हैं, जिन में  ‘सब से बड़ा मुजरिम’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘दबंग सरकार’, ‘कुली नंबर वन’ वगैरह शामिल हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘अमानत’ के सैट पर काजल राघवानी से हुई मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर खुल कर बात हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ये भी पढ़ें- जानें, भोजपुरी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ में क्या है खास

अपने परिवार के बारे में बताएं?

मैं मूल रूप से गुजराती हूं और मेरे मम्मीपापा पुणे में रहते हैं. या कह लिया जाए कि अब वहीं पर मेरा घर भी है. मेरी एक बहन और एक भाई हैं.

अब भोजपुरी हीरोइनों के लिए मजबूत किरदार लिखे जा रहे हैं. इस बदलाव को आप कैसे देखती हैं?

सच कहूं, तो अभी भी भोजपुरी हीरोइनों को फोकस कर के उतने मजबूत किरदार नहीं लिखे जा रहे हैं, जितनी जरूरत है, फिर भी इस की शुरुआत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हो चुकी है और ऐसी फिल्में कामयाब भी हुई हैं. मु झे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस में तेजी आएगी.

आजकल दर्शकों में रोमांच पैदा करने के लिए डरावनी फिल्में भी खूब बनती हैं. क्या डरावनी फिल्मों को शूट करते हुए या देखते हुए आप को डर लगता है?

डरावनी फिल्मों से डर कैसा? ये महज मन की कोरी कल्पना पर आधारित होती हैं और उसी आधार पर कहानियां गड़ी जाती हैं. चूंकि मैं फिल्मों का ही हिस्सा हूं, इसलिए मु झे पता होता है कि ऐसी फिल्में कैसे फिल्माई जाती हैं.

फिल्म ‘अमानत’ में आप किस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं?

यह एक लव स्टोरी मूवी है, जिस में फैमिली ड्रामा होगा. इस फिल्म में मैं एक ऐसी लड़की के रूप में नजर आने वाली हूं, जो एक फौजी से प्यार करती है.

आप को अपने सपनों के जिस राजकुमार की तलाश है, उस के अंदर क्याक्या खूबियां होनी चाहिए?

मेरे सपनों का राजकुमार मुझ पर विश्वास करने वाला हो और उस में ढेर सारी अच्छाइयां हों. वह लोगों की इज्जत करना जानता हो. उस के पास मेरे लिए बहुत सारा प्यार हो. साथ ही, मेरा जो भी हमसफर बने, मैं चाहती हूं कि वह मेरी भावनाओं का सम्मान करे, साथ ही वह दूसरों का भी सम्मान करना जानता हो.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में प्यार गुम सा होता जा रहा है और उस की जगह हवस हावी होती जा रही है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

आज के जमाने में प्यार की जगह हवस ज्यादा हावी है. मेरा मानना है कि प्यार चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता  है. यह भी देखा गया है कि कई बार  काम के चक्कर में भी लोगों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. मैं ऐसे लोगों से बस इतना ही कहूंगी कि काम को लेकर गलत तरीके से इस्तेमाल न हों और प्यार व हवस में फर्क करना सीखें.

आप भोजपुरी सिनेमा में किस कलाकार के साथ सहज महसूस करती हैं?

अभी तक मैं ने जितने भी भोजपुरी कलाकारों के साथ काम किया है, किसी के साथ भी असहजता महसूस नहीं  हुई. यहां तक कि जिस कलाकर के  साथ पहली बार भी काम किया, उस के साथ भी खुद को सहज ही महसूस  किया है.

मैं फिल्म ‘अमानत’ में हीरो जय यादव के साथ पहली बार काम कर रही हूं और उन के साथ भी फिल्म को खूब मौजमस्ती करते हुए शूट कर रही हूं.

आप स्टारडम को किस तरह संभाल रही हैं? इस का खुमार आप पर चढ़ा है या नहीं?

यह सही है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मेरे चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है और मु झे उन्हीं लोगों ने स्टार बनाया भी है. ऐसे में मैं खुद को जमीन पर रखने की कोशिश करती रही हूं, क्योंकि जिस भी कलाकार पर स्टारडम हावी हुआ, वह अपने चाहने वालों से दूर होता जाता है. फिर उस का स्टारडम भी धरा का धरा रह जाता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

मैं ने खुद को स्टारडम से दूर ही रखने की कोशिश की है और कभी भी अपने चाहने वालों के सामने स्टारडम को हावी नहीं होने दिया है, इसलिए वे मेरे साथ घुलमिल कर रहते हैं और मु झे अपने ही बीच का मानते हैं.

मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे ऊपर स्टारडम का खुमार न चढ़ा है और न ही चढ़ने पाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...