निर्देशक नरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ संजू इन दिनों फिल्म निर्देशक नरेंद्र सिंह बिस्ट उर्फ संजू, ‘अजिंक्य तारा फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही अपनी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ को लेकर काफी उत्साहित हैं.

उनका दावा है कि इस फिल्म का हर दृस्य दर्शकों के लिए न सिर्फ खास होगा,बल्कि उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करेगा. नरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ संजू कहते हैं-‘‘इस फिल्म की कहानी एकदम ताजी है.इसकी अजब – गजब कहानी दर्शकों को अपने साथ जोड़ेगी.

हम फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ के साथ फिल्म ‘शरारत’ के कुछ हिस्से भी फिल्माएंगे. लेकिन फिल्म ‘शरारत’ की दूसरे शेड्यूल में पूरी करेंगे.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने में बताया ‘BOYFRIEND बदलने का नया तरीका’ देखें Viral Video

वह आगे कहते हैं-‘‘फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ एक अनोखी प्रेम कहानी है. यूं कहें कि इसका स्टोरी लाइन अद्भुत है. माना कि हमारी फिल्म में बड़े कलाकार जरुर नहीं हैं. लेकिन हमारी फिल्म की यूएसपी इसकी ताजातरीन कहानी है.फिल्म में एक आत्मा की कहानी है, जो अपने पुनर्जन्म में प्यार को पाना चाहती है. वह अपने प्यार को फिल्म में कैसे पा लेती है, यह यात्रा बेहद दिलचस्प है.’’

फिल्म का नाम ‘झुक गया आसमान‘ क्यों? इस सवाल पर नरेंद्र सिंह बिस्ट ने कहा-‘‘फिल्म का नायक बेहद मंदबुद्धि का है,इसलिए गाँव में उसकी कोई कद्र नहीं करता है. लेकिन उसकी जिंदगी में एक दिन चमत्कार होता है और चीजें बदल जाती है. इसके बाद जो लोग कभी उसको भाव नहीं देते थे, अब उसके आगे सर झुकाने लगते हैं. इसी थीम को लेकर हमने फिल्म का नाम ‘झुक गया आसमान’रखा है.’’

फिल्म ‘‘झुक गया आसमान’’ के निर्माता दीनानाथ प्रसाद कुशवाहा के साथ नरेंद्र सिंह बिस्ट इससे पहले एक फिल्म बतौर एसोसिएट डायरेक्टर कर चुके हैं. बतौर स्वतंत्र निर्देशक ‘झुक गया आसमान’कर रहे हैं. वैसे वह इससे पहले ‘हिरिये’,‘पटना के बाबू’ और प्रेम राय की फिल्म ‘जानेमन 2’का निर्देशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

फिल्म‘‘झुक गया आसमान’’ गीतकार व संगीतकार एस कुमार, नृत्य निर्देशक दिलीप, एक्शन शहबाज अली, कैमरामैन राजेश कनोजिया हैं . जबकि इसे अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं-राज रसीला, गौरव दीनानाथ कुशवाहा, प्रियांशु सिंह और रेखा.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...