खेसारी लाल यादव के इस गाने को 8 घंटे में ही मिले 2 मिलियन व्यूज, देखें Video

भोजपुरी फिल्मों के सफल कलाकार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का एक गाना “मछरिया” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया.

इस गाने को इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि इसने मात्र 8 घंटे में ही 2 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया. यह रिकॉर्ड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ही कर सकता है, जो हमेशा अच्छे गानों व फिल्मों को प्रमोट करता है.

इस मनोरंजन पूर्ण गाने में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी थिरकते हुए नजर आने वाले हैं. इस गाने में उनका लुक और डांस काफी शानदार है. इस गाने को स्वयं खेसारीलाल यादव ने खुशबू तिवारी केटी के साथ मिलकर स्वरबद्ध किया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

ज्ञातब्य है कि इससे पहले वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फिल्म ‘‘बाप जी’’का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्तां नजर आती है. इसमें बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और पिता के किरदार में मनोज टाईगर हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

फिल्म के निर्देशक व लेखक देव पांडेय हैं. ‘‘गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट’’ प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल 1⁄4गोविंदा1⁄2 है. फिल्म के निर्देशक व कहानीकार देव पांडेय, सहनिर्माता श्यामजीत बरई, पटकथा लेखक अरबिन्द तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत, कैमरामैन आर आर प्रिंस, एडीटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी, कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य हुईं घायल

यूपी सरकार ने नोएडा (Noida) में फिल्म सिटी (Film City) बनाने का ऐलान किया. और ऐसे में फिल्म सीटी बनाने की तैयारी की जा रही है. तो वहीं खबर ये आ रही है कि फिल्मी कलाकारों पर हमला हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Bhojpuri Film Mera Bharat Mahan) की शूटिंग के दौरान पथराव कर दिया गया. घटना में फिल्म की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के सिर पर चोट लगी है. भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के लीड एक्टर रवि किशन और पवन सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का ये नया गाना हुआ सुपरहिट, देखें Video

खबर यह आ रही है कि इस फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास हो रही है. बताया जा रहा है कि हर दिन फिल्म की शूटिंग देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

तो इसी बीच खबर यह आई कि शनिवार को शूटिंग देखने के दौरान अराजक तत्वों ने फिल्म के क्रू पर पथराव कर दिया. इस घटना में फिल्म की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के सिर पर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य की हालत बेहतर बताई गई है.

अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का ये नया गाना हुआ सुपरहिट, देखें Video

भोजपुरी  सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग और गानें की वजह से दर्शकों के बीच सुर्खियों में छाये रहते हैं. दर्शकों को उनके गानें का बेसब्री से इंतजार रहते हैं. तभी तो खेसारी लाल यादव का गाना आते ही हिट हो जाती है.

उनका गाना को सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं. बता दें कि हाल ही में उनका एक गाना जबरदस्त वायरल हुआ है.

ये  भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

खेसारीलाल यादव का ये नया गाना ‘हार गया मेहरारू से’  दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इस गाने में खेसारीलाल यादव के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी दिखाई दे रही हैं. इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.खेसारी लाल यादव ने इस गाने को खुद ही गाया है.

इस गाने में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में है. खेसारी और चांदनी का ये गाना ‘हार गया मेहरारू से’ को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे है. और इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

फिलमची चैनल के उपाध्यक्ष (स्ट्रैटेजी)- तरुण तलरेजा ने बताया-‘‘फिलमची दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा से अच्छी फिल्में लाने की कोशिश करता रहा है और हम आशा करते हैं कि प्रमोद प्रेमी यादव और गणतंत्र दिवस का संगम टीवी के दर्शकों को जरूर पसंद आएगा, साथ ही आने वाले दिनों में कई सारे बड़े सितारों की भी फिल्मों का विश्व प्रीमियर हमारे चैनल पर होगा.’’

फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है, जिसमें  प्रमोद प्रेमी मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट कनक पांडेय नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने फिलमची के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं.फिल्म के निर्माता व निर्देशक चंदन चैधरी ने इसके टेलीवीजन प्रीमियर का फैसला लिया है,क्योंकि कोविड की वजह से आज भी देश के सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं हैं और दर्शकों का रूझान भी सिनेमाघरों की तरफ धीरे धीरे ही बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी और कनक पांडेय के साथ उमेश सिंह, सुनील दत्त पांडेय, हरेराम जी, शशांक मुन्ना तूफानी और कृति पाठक मुख्घ्य भूमिका में हैं.फिल्म के सह निर्माता अनमोल सिंह, राकेश कुमार और अजय गुप्ता हैं। फिल्म की कहानी चंदन चैधरी ने लिखी है.चंदन कहते हैं-‘‘मुझे इस फिल्म के इंतजार का बेसब्री से इंतजार है. इसमें संगीतकार छोटे बाबा और विनय विनायक ने बेहतरीन व कर्णप्रिय संगीत परोसा है. गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, श्याम बिहारी, विनय निर्मल और मुशाफिर जौनपुरी के गीत लोग जरुर गुनगुनाएंगे.’’

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने गीत की लाइन ‘कोई ऐसा सगा नहीं है, जिसे तूने ठगा नहीं है’ के माध्यम से अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें अक्षरा ने सां‍केतिक रूप से अपने विरोधी के दागदार इतिहास की भी चर्चा की है. और तो और अक्षरा ने उसे गिद्ध तक करार दे दिया है.

कुछ साल पहले अक्षरा सिंह की जिंदगी में उनके एक साथ कलाकार की वजह से काफी उथल – पुथल मची थी. यह वह वक्‍त था, जब वह बेहद परेशानियों से गुजर रहीं थी.तब भी उन्‍होंने अपने दर्द का इजहार करने के लिए अपने गीतों को जरिया बनाया था. उस दर्द से उबरने के लिए ही‍ उन्होंने गायिकी शुरू की थी और देखते ही देखते वह दर्शकों और श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाती चली गईं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

akshara-singh

नतीजा उनके गानो को सभी मीडिया प्‍लेटफौर्म पर खूब पसंद किया जाने लगा. तभी एक वक्‍त आया कि अक्षरा के गाने भोजपुरी के चर्चित म्‍यूजिक चैनल से आउट हो गए.कहा गया कि अक्षरा सिंह को भोजपुरी के कुछ बड़े स्‍टार ने साजिश के तहत उन म्‍यूजिक चैनल पर दबाव बनाया.

akshara

उसके बाद अक्षरा ने खुद का चैनल बनाया और कई नये चैनलों के लिए एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए.  2020 में जब सभी कोरोनावायरस को अपना मान कर घर में दुबके हुए थे उस वक्त भी अक्षरा सिंह ने बिना रूके खूब काम किया.

akshara

इसके बाद लगा कि अक्षरा की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अचानक अक्षरा सिंह अपने नए  गाने ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ लेकर आई हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिर से उन्‍हें किसी ने ठेंस पहुंचाई है. जिसके बाद उन्‍होंने  अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. किस बारे में फिलहाल अक्षरा सिंह ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

बहरहाल  इस गाने में अक्षरा सिंह का स्‍वैग खूब निकल कर बाहर आ रहा है. इस गाने को अक्षरा ने अपने ही चैनल से रिलीज किया है, जिसे महज 24 घंटे के अंदर 255,726 दर्शक देख वह  सुन चुके हैंआपको बता दें कि गाना ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ को अक्षरा ने खुद गाया है. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  वीडियो निर्देशक पंकज सोनी हैं.

मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी ने अपने घर आई नन्ही परी के लिए प्यारा सा नाम खोज ही लिया. बुधवार को दिल्ली में हुए नामकरण समारोह में भोजपुरी अभिनेता व गायक तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी ने अपनी छोटी बहन के लिए सान्विका तिवारी (Saanvika tiwari ) यह नाम सुझाया.

ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2020 में कोरोना काल में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से दूसरा विवाह रचाया और 2020 की समाप्ति होते होते उनकी पत्नी ने मनोज तिवारी को बेटी का यह यादगार तोहफा दिया था. उनकी इस प्यारी बेटी के  नामकरण समारोह में कई जानी मानी हस्तियां सान्विका तिवारी को आशीर्वाद देने आयी थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

manoj-tiwari

मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का यही नाम सोचा था ? इस पर उन्होंने कहा -” मेरी बड़ी बेटी रीति तिवारी ने यह हक मुझसे छीन लिया था और दिल्ली आने के बाद एक नामकरण समारोह में रीति ने अपनी छोटी बहन का प्यारा सा नाम रखा सान्विका तिवारी.”

manoj-tiwari

आज देश में बड़ा नाम बन चुके हैं. कभी बेहद साधारण सा जीवन जीने वाले मनोज तिवारी ने पहले भोजपुरी संगीत जगत में धमाल मचाया उसके बाद बतौर अभिनेता फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाया. फिर राजनीति के मैदान में भी उनका जलवा दिखा. बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के लिए वह दिल्ली जैसे अहम राज्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब निजी जीवन में सांसद मनोज तिवारी दो बेटियों के पिता हैं. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सुरभि तिवारी जानी मानी गायिका हैं.

भोजपुरी क्वीन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति Vikrant Singh Rajput संग सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) ने शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर उन्होंने पति  विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर की है.

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह का जश्न मनाया. इसी मौके पर उन्होंने फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फैस उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

एक्ट्रेस ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रहा है तो वहीं विक्रांत भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

तो वहीं विक्रांत ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मोनालिसा को विश किया है. उन्होंने पत्नी मोनालिसा के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन मे लिखा है,  ‘अच्छा सुनो,,,, शादी की सालगिरह मुबारक हो.

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 10 में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने नेशनल टीवी पर शादी की थी. ये कपल भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं. और दर्शक दोनों की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह का नए साल में नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. इसमें सह गायक राकेश मिश्रा  हैं, जो खुद भी एक मंझे हुए गायक व अभिनेता भी हैं, जिनका पिछले वर्ष एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने की थीम पति–पत्‍नी के बीच के संवाद पर आधारित है. इस गीत को म्‍यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

नए साल में अक्षरा को अपने इस गाने से बेहद उम्‍मीदें हैं. खुद अक्षरा सिंह कहती हैं, यह गाना सभी की जिंदगी से प्रेरित है. आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आयेगा. मेरी कोशिश होती है कि मैं अपने गानों से स्वस्थ मनोरंजन के साथ सभी लोगों का मनोरंजन करूं और उन्हें सुकून दिलाऊं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

ऐसे में लोगों का प्‍यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है. राकेश मिश्रा एक अच्‍छे कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं. इस गाने में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.”

‘करी ना बलम जी मनमानी’ को अक्षरा सिंह ने राकेश मिश्रा के साथ मिलकर स्वरबद्ध किया है, और दोनों इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इसके गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू,  कोरियोग्राफर एम के गुप्‍ता जोय, डीओपी पंकज सोनी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. और वह अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

फैंस भी इंटरनेट उनके पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि वो सोशल मीडिया से थोड़े दिन के लिए ब्रेक ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि शायद यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है. मैं कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक से ब्रेक ले रही है. मैं जल्द ही नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी.

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में नजर आये बड़े सितारें, देखें फोटोज

रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया हैं. एक यूजर ने लिखा, हम आपको मिस करेंगे, तो वहीं एक्ट्रेस गुंजन पंत ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खुश रहो और फोन पर कनेक्ट रहो.

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रानी चटर्जी जल्द ही अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘लेडी सिंघम’ (Lady Singham) में नजर आएंगी.  इस फिल्म में रानी चटर्जी एक पुलिस औफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में बौलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी दिखाई देंगे.

 

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में नजर आये बड़े सितारें, देखें फोटोज

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व भाजपा नेता पवन सिंह ने  अपना 35 वां जन्‍मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था.

जिसमें अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे, सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव , निर्माता – वितरक निशांत उज्‍जवल, लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल हुए.अब पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्‍वीरें भी समाने आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

pawan-singh

इससे पहले पवन सिंह को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस, सभी ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.इसके लिए उन्‍होंने सबका आभार जताया. आपको बता दें कि आरा, बिहार में जन्‍मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

pawan

भोजपुरी इंडस्‍ट्री में पवन सिंह को फिल्म की सफलता का पर्याय माना जाता है. 35 वर्षीय भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह ने 1997 में पहला संगीत एल्बम “ओढ़निया वाली” लेकर आए थे. पर वह लौलीपाप गाने से चर्चा में आए. उसके बाद उनके कई संगीत एल्बमों ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी

bhoj

फिर 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. तब से अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह ‘घातक’, ‘जहरीला’ और ‘बौस’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं .

2014 में भोजपुरी भाषा के मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चल वह भी ‘भाजपा’ से जुड़ गए. पवन सिंह ने अब दर्जनों फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इनमें अधिकतर फिल्‍में एक्‍शन प्रधान रही हैं.इसलिए पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्‍टार भी कहा जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें