मेरे औफिस का कलीग मेरे साथ Sex करने को बोल रहा है.

Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं दिल्ली के द्वार्का इलाके की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 30 साल है. करीब 2 साल पहले ही मेरी शादी हुई है. मेरे पति का खुद का बिजनेस है और मैं एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करती हूं. मेरे पति काम की वजह से अक्सर रात को देरी से घर आते हैं और औफिस जाने के कारण मैं भी थक कर जल्दी सो जाती हूं तो ऐसे में मेरे पति और मेरे बीच काफी कम ही बातचीत हो पाती है. हाल ही में मेरे औफिस में एक लड़के ने ज्वाइन किया है जो दिखने में बहुत हैंडसम और फिट है. वे मुझसे उम्र में 3 साल छोटा है लेकिन उसकी फिजीक कमाल की है. मैं उसे मन ही मन पसंद करने लगी थी और शायद वो भी मुझसे कुछ चाह रहा था. देखते ही देखते हम दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया और मैसेज पर रोजाना बात होने लगी. कुछ दिनों से वे लड़का मेरे साथ सैक्स करने की जिद कर रहा है और मुझे अपने साथ होटल चलने को कह रहा है. सच कहूं तो उसके साथ Sex करने का मेरा भी बहुत मन है लेकिन मुझे डर है कि अगर मेरे पति को इस बारे में पता चल गया तो वे कहीं मुझसे तलाक ना ले लें. मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब –

पति-पत्नी के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है और यह डोर सिर्फ विश्वास पर टिकी होती है. जब रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता है तो फिर उस रिश्ते के कोई मायने नहीं रहते. आप जो कर रही हैं या जो सोच रही हैं वे बिल्कुल गलत है. आपके पति काम में बिजी रहते हैं क्यूंकि उनके ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी है और ऐसे में अगर आप किसी दूसरे लड़के के साथ संबंध बना लेंगी तो सोचिए उनके दिल पर क्या बीतेगी ?

अगर आपको अपने पति से कोई शिकायत है तो आप उनके साथ शेयर करें और उन्हें बताएं कि आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हैं तो उनको अपने काम का साथ साथ आपको भी समय देना चाहिए. आप अपने पति से कहिए कि वे अपने काम से कुछ दिनों की छुट्टी ले लें और आप दोनों एक साथ किसी ट्रिप पर चले जाइए जिससे कि आप दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएं जो आपने काफी समय से नहीं बिताया है.

आपको अपने औफिस वाले लड़के के साथ सारे संबंधों को खत्म कर देना चाहिए क्यूंकि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपका बसा बसाया घर सिर्फ एक गलती की वजह से तहस नहस हो सकता है. एक बार जो घर उजड़ जाते हैं उन्हें बसाने में लोगों की जिंदगी बीत जाती है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

आखिर नाइट सैक्स से बहतर कैसे है Morning Sex

प्यार करने वालों को कहां पता होता है कि प्यार करने का भी कोई वक्त होता है, उन्हें तो बस प्यार करने से मतलब होता है. आजकल के कपल्स सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस न समझ कर सैक्स को अच्छे से ऐंजौय और पूरी फील के साथ करने में विश्वास रखते हैं और इस के लिए कुछ कपल्स तो पूरी रिसर्च करते हैं कि सैक्स को किस तरफ से ऐंजौय किया जा सकता है.

मौर्निंग सैक्स के हैं बहुत फायदे

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि सैक्स का वक्त सिर्फ रात का होता है और सोने से पहले सैक्स करना चाहिए पर यह बात पूरी तरह से गलत है. सैक्स को सुबह भी ऐंजौय कर सकते हैं.

पूरे दिन के थके हुए हम जब औफिस या अपने काम से घर आते हैं और खाना खाने के बाद सैक्स करने लगते हैं तो हमारी बौडी में पूरी तरह से ऐनर्जी नहीं रहती कि हम अपने पूरे पोटेंशियल से सैक्स कर पाएं.

तो ज्यादा देर तक कर पाएंगे सैक्स

ऐसे में अगर हम मौर्निंग में उठ कर सैक्स करते हैं तो हमारी बौडी पूरी तरह से चार्ज्ड होती है और हम अपनी पूरी ऐनर्जी के साथ सैक्स कर पाते हैं. रात के अकौर्डिंग सुबह हम देर तक सैक्स कर पाते हैं जिस से कि हमारी सैक्स लाइफ और भी ज्यादा मजेदार बन जाती है.

मौर्निंग सैक्स हमारी बौडी के लिए एक तरह से वर्कआउट का भी काम करता है क्योंकि सैक्स करते समय हम काफी ऐनर्जैटिक होते हैं तो ऐसे में हमारी बौडी का एक अच्छा वर्कआउट भी हो जाता है.

जवान रहने के लिए

नाइट सैक्स की तुलना में मौर्निंग सैक्स एक अच्छा स्ट्रैस रिलीवर माना गया है यानि कि सुबह सैक्स करने से हमारे दिमाग का स्ट्रैस गायब हो जाता है और पूरा दिन खुशहाल रहता है. और तो और मौर्निंग सैक्स हमें ज्यादा समय तक जवान रखता है.

स्टडीज बताती हैं कि मौर्निंग सैक्स हमें जवान दिखने में मदद करता है और इस से हमारा इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है.

बिस्तर छोड़ने से पहले पत्नी को लें बांहों में

अगर आप ने अभी तक मौर्निंग सैक्स ट्राई नहीं किया है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. आप को मौर्निंग सैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए और सुबर बिस्तर से उठने से पहले अपनी पत्नी को अपनी बांहों में भर लेना चाहिए जिस से कि आप दोनों सैक्स का एक अलग ही आनंद ले पाएं.

मेरा आशिक अकेले में मेरे प्राइवेट पार्ट्स को छेड़ता है. क्या मुझे उसे रोकना चाहिए?

सवाल –

मेरी उम्र 22 साल है. मेरा एक बौयफ्रैंड है जिस से मेरा रिलेशन 1 साल से चल रहा है. वह मुझ से बहुत प्यार करता है और मेरा अच्छे से खयाल भी रखता है. लेकिन मेरा बौयफ्रैंड जब भी मुझ से अकेले में मिलता है तो वह मेरे प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश करता है. मैं हर बार उसे ऐसा कुछ करने से मना करती हूं लेकिन वह फिर भी नहीं मानता और कहता है कि गर्लफ्रैंड और बौयफ्रेंड में यह सब चलता है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या मुझे उसे यह सब करने देना चाहिए?

जवाब –

आजकल रिलेशनशिप में आना काफी सामान्य सी बात है और कई लोग रिलेशनशिप में न सिर्फ रोमांस बल्कि सैक्स भी कर लेते हैं. हर इंसान को रोमांस करना पसंद होता है. जैसाकि आप ने बताया कि आप का बौयफ्रैंड अकेले में आप के प्राइवेट पार्ट्स को छूता है तो ऐसे में आप खुद सोचिए कि क्या आप को अच्छा लगता है जब वह यह सब करता है?

अगर आप को यह सब अच्छा लगता है और आप का बौयफ्रैंड का टच करना पसंद आता है तो बेशक आप को उसशका साथ देना चाहिए और इसे एक ऐंजौय की तरह लेना चाहिए.

रिलेशनशिप में किसिंग, स्मूचिंग या फिर सैक्स संबंध बनाना आम बात है मगर यह जबरन नहीं, रजामंदी से हो तभी ठीक है.

अलबत्ता, आप दोनों पिछले 1 साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन आप हर बार अपने बौयफ्रैंड को रोमांस के लिए मना कर देती हैं पर वह फिर भी आप से प्यार करता है तो ऐसे में उस का प्यार आप के लिए सच्चा है और जिस्मानी नहीं है तो आप को उस के साथ रोमांस जरूर करना चाहिए और उसे भी थोड़ी लिबर्टी लेने दीजिए.

आप को एक अच्छा लड़का मिला हुआ है तो उसे थोड़ी छूट देने में कोई बुराई नहीं है. कहीं ऐसा न हो कि आप के इस स्वभाव की वजह से आप एक अच्छे लड़के से हाथ धो बैठें.

अगर आप श्योर नहीं हैं कि भविष्य में आप की उस के साथ शादी होगी या नहीं तो ऐसे में सैक्स को ले कर आप सोचसमझ कर कदम उठाएं लेकिन रोमांस का मजा आप खुल कर उठा सकती हैं.

अगर आप को कभी भी ऐसा फील हो कि आप सैक्स करने के लिए भी तैयार हैं तो यह करना भी कोई गुनाह नहीं है बल्कि रोमांस और सैक्स एक ऐसा अनुभव है जिसे हर कोई ऐंजौय करता है.

मगर ध्यान रहे, सैक्स के लिए दोनों की रजामंदी जरूरी है और चूंकि अभी आप दोनों को ही पहले कैरियर बनानी है, तो ऐहतियात जरूर बरतें और बौयफ्रैंड से कहें कि वह सैक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करे. इस दौरान यह चैक भी करें कि कंडोम फट तो नहीं गया. वैसे, अच्छी क्वालिटी का कंडोम जल्द फटता नहीं और सैक्स को मजेदार बनाता है.

आप एक बात का ध्यान रखना कि आप को अपने बौयफ्रेंड को उतनी ही छूट देनी है जहां तक आप का मन मानता हो या जहां तक आप कंफर्टेबल फील करें. जहां भी आप को लगे कि आप असहज फील कर रही हैं तो उसी समय अपने बौयफ्रैंड को रोक दें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

मेरा मंगेतर औनलाइन होकर भी बात नहीं करता, मैं क्या करूं?

मेरी कुछ दिनों पहले शादी होने वाली थी पर वह टल गई. इस बीच मेरे मंगेतर और मेरे बीच लड़ाइयां शुरू होने लगीं. वह रातरात भर औनलाइन रहता है लेकिन मुझ से बात नहीं करता, न कभी सामने से मैसेज करता है. मैं उस की होने वाली पत्नी हूं, फिर भी मुझे उस पर अपना कोई हक नहीं लगता. मैं उसे मजबूर तो नहीं कर सकती कि मुझ से बात करे लेकिन उस का मुझ से बात न करना मुझे अखरता है. मेरा उस से बात करने का मन करता है उस का क्यों नहीं करता. मुझे लगता है कि उस की जिंदगी में कोई और लड़की है. मैं, बस, यह जानना चाहती हूं कि क्या यह नौर्मल है या मैं जो सोच रही हूं वही सही हो.

किसी के औनलाइन रहने का मतलब यह नहीं कि वह किसी और से बात ही कर रहा हो. आप उन की होने वाली पत्नी हैं लेकिन इतना हक तो एक दोस्त को भी होता है कि वह पूछ सके कि सामने वाला बात क्यों नहीं करता. इस बारे में सोचसोच कर घुटने से अच्छा है, आप स्पष्ट पूछ लें कि क्या बात है और यह भी कह दें कि आप चाहती हैं कि वह आप को वक्त दे. कई बार परेशानी इतनी बड़ी होती नहीं है जितनी हम उसे बना लेते हैं. आप को अपने मन की उलझन अपने मंगेतर से बांटनी चाहिए, हो सकता है वह आप से बात करे और आप के सवालों के जवाब दे. और अगर उस के जीवन में कोई और लड़की है तो आप को बात की तह तक जाने की जरूरत है, बेबुनियाद शक करने से कुछ नहीं होगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अपने पार्टनर के लिए दिखें सैक्सी,संवरने के कुछ चटपटे टिप्स

बात पुराने समय की करें तो लड़के हमेशा चाहते थे. कि उनकी पार्टनर सुन्दर और सुशिल दिखने वाली हो. लेकिन अब ज़माना बदल गया है जिससे उनकी सोच भी बदल गई है अब वो चाहते हैं की उनकी पार्टनर खूबसूरत के साथ साथ हॉट एन्ड सेक्ससी दिखनी चाहिए. हालाँकि कई लड़किया खूबसूरत तो होती हैं लेकिन सेक्ससी नहीं लगती. यदि आप भी चाहती हैं खुद को हॉट एंड सेक्ससी लुक देना तो देर किस बात की अपने जीवन में अपनाओं ये कुछ टिप्स जिनसे आप सेक्ससी दिखने के साथ साथ अपने पार्टनर को अपना दीवाना बना सकती हैं.

  • बॉडी शेप पर दे ध्यान :आपका फिगर आपके बारे में बहुत कुछ कहता है लड़को को न तो ज्यादा पतली और न ही ज्यादा मोटी लड़कियां भाती है इसलिए अपना फिगर मेन्टेन कर के रखें. जिसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी हेल्थी डाइट लें. जंक फ़ूड को इग्नोर करें. रोज ऐसे व्यायाम करें जिससे बॉडी को अच्छी शेप और फेस पर ग्लो मिले.
  • हाई हील्स : हाई हील्स पहनने से आपकी हाइट तो अच्छी दिखेगी ही साथ में आपकी चाल में भी बदलाव आएगा जोकि आपकी पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाएगा.
  • मेकअप करते समय रखें ध्यान : वक़्त की नज़ाक़त को समझते हुए हमें मेकअप करना चाहिए ,ज्यादा भड़कीला मेकअप आपको हॉट की जगह अतरंगी लुक देता है. वैसे नेचुरल मेकअप हमेशा सबसे बेहतर होता है. डार्क कलर के ऑउटफिट के साथ डार्क लिपस्टिक बेस्ट है लेकिन यदि आपके लिप्स बड़े और मोटे हैं तो डार्क लिपस्टिक अवॉयड करें.
  • बालों का करें मेकओवर :बालों में हाईलाइट करा कर एक हॉटी लुक अपना सकती हैं साथ ही यदि आपके बाल लम्बे हैं तो उन्हें आप कोई अच्छा हेयर कट करा कर नया स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.
    पर्सनालिटी पर करें काम :आपका पहनावा और बोलने का तरीका ऐसा हो कि आपका पार्टनर आपसे प्रभावित हो , अपने निर्णय खुद लेने की आदत आपको बोल्ड लुक देती है ,और सबसे अहम बात की आप खुद की पहली पसंद हों. आपका खुद पर विश्वास बोल्ड और सेक्ससी लुक में बढ़ोतरी करता है.

क्या आपका पति कर रहा है आपसे बेवफाई? जानें 5 Tricks

सभी को सच्चा प्यार मिले मुमकिन नहीं है. हसबैंड का प्यार किसी को मिलता है तो किसी नहीं मिल पाता है. लेकिन पार्टनर आपके साथ कितना वफादार है ये जानना भी जरूरी है. ये कुछ ट्रिक्‍स की मदद से वुमन यह जान सकती है कि पति कितना लॉयल है. इनसे पता चलाना आसान होगा कि पति‍ आपसे बेवफाई तो नहीं कर रहा है साथ ही रिश्‍ते में बेवफाई की वजह क्‍या है, दिन का चैन और रातों की नींद छिनने वाली इस प्रौब्‍लम को कैसे दूर किया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

-अगर हमेशा आपके आसपास घूमने वाला पति दूर-दूर रहा रहा है. आपके बीच फिजिकल रिलेशनशिप ना के बराबर अचानक से हो गया है. तो समझ जाएं ये एक बड़ा लक्षण है कि वो किसी और के प्यार में हो सकता है. ध्यान दें कि रात के समय आपका पार्टनर किसके साथ बातचीत कर रहा है, ये बातचीत फोन के अलावा लैपटॉप पर भी चिट चैट के जरिए हो सकती है.

-अगर अपना पानी का गिलास तक मांगने वाला पति अचानक मददगार हो जाए. आपको घर से बाहर जाने या दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए कहें. तो भी सतर्क रहें. ये बदला हुआ बर्ताव आपकी सुविधा के लिए नहीं बल्कि उसकी खुद की सुविधा के लिए है.

-पहले काम के बाद फोन या लैपटॉप को हाथ ना लगाने वाला पति अगर अचानक लैपटॉप या फोन से ज्यादा प्यार दिखाने लगे. तो आपके लिए ये परेशानी हो सकता है और अगर पासवर्ड भी बदल जाए तो भी आपको सर्तक रहने की जरूरत है.

-अगर पति घर से या फिर आप से दूर रहने के बहाने बनाने लगा है. या घर से बाहर ज्यादा समय बिताने लगा है तो इसका मतलब है कि वो आपको धोखा दे रहा है. बहाने भी ऐसे होंगे की आपको पहली बार में ही शक हो जाएगा.

-अगर पहले पड़ोस के सैलून में जाने वाला पति दूर के सैलून में जाने लगे. अपनी मोटी तोंद और थुलथुल शरीर को जिम में संवारने लगे. खुद पर कॉस्मेटिक का यूज और मंहगे परफ्यूम छिड़कने लगें. हमेशा क्लीन शेव या लेटेस्ट हेयरस्टाल में रहना पसंद करने लगे. तो ये खतरे की घंटी है.

पति कर रहा है बेवफाई तो क्या करें

– कुछ लोग ये सोचने लगते हैं कि कहीं उनकी किसी गलती के कारण तो नहीं पार्टनर ने धोखा दिया है या छोड़ने का फैसला लिया है. इस तरह के विचार मन में आना बेहद स्वाभाविक होता है, लेकिन यह आपकी गलती नहीं है, इसलिए ऐसा बिल्कुल भी ना सोचें.

– कभी कभी आप पति के साथ रह कर अपने मायका का जिक्र ज्यादा करती है ये भी एक कारण आपके पति को आपसे दूर करता है.

– कई बार आप फैमिली में इतना बीजी हो जाती है कि अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाती है जिस वजह से भी आपके पति का ध्यान किसी ओर की तरफ आकर्षित होता है. तो इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय अपने ऊपर दें.

– आमने सामने बिठा कर बात करें. अगर ये स्थिति भी नहीं रहती है तो फिर पीछा करना भी अच्छा विकल्प हो सकता है. देंखे की वो कहां जा रहा है और क्या कर रहा है. बेवफाई का सबूत मिलते ही या तो पति को प्यार से समझाएं. वरना सख्त रवैय्या आपके लिए आखिरी तरीका है. ये सब आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है. लेकिन झूठ के साथ जीनें से अच्छा है, सच्च के साथ जिया जाएं और बात को सुलझाया भी जाएं.

मेरे बौयफ्रेंड को दूसरी लड़कियों से बात करना अच्छा लगता है, मै क्या करूं?

सवाल

मेरा बौयफ्रैंड है. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझे चाहता है और जताता भी है. मुझे उस पर विश्वास है, लेकिन उस के औफिस में बहुत सी लड़कियां हैं जिनमें से कुछ को मैं जानती भी हूं, जो मुझे लगता है उस पर लाइन मारती हैं. मुझे हर वक्त खटका सा लगा रहता है कि कहीं वह उन की तरफ आकर्षित न हो जाए. देखने में मैं भी आकर्षक हूं लेकिन वे लड़कियां तो औफिस में सारा दिन उस के साथ रहती हैं, काम करती हैं, हंसी-मजाक भी होते होंगे. हम दोनों तो हफ्ते में एक बार मिलते हैं, बस. हां, फोन पर जरूर रोज बातें होती हैं. फोन पर बात करना और किसी का फिजिकली मौजूद रहने में फर्क है. मैं ऐसा क्या करूं कि उस के दिमाग में मैं ही मैं रहूं. किसी और लड़की के बारे में वह सोचे भी न?

जवाब

आप अपने बौयफ्रैंड को ले कर बहुत ज्यादा ही पजेसिव हैं. हर किसी की लाइफ में कितने ही लोग आते हैं, मिलते हैं, बातें होती हैं, साथ काम करते हैं, हंसीमजाक भी होता है. लेकिन, प्यार तो हम सिर्फ एक से ही करते हैं न. आप के बौयफ्रैंड के औफिस में लड़कियां हैं तो क्या हुआ. विश्वास नाम की भी तो चीज होती है. इस बात पर ध्यान देने के बजाय इस बारे में सोचिए कि अपने बौयफ्रैंड को आप कैसे ज्यादा से ज्यादा खुश रख सकती हैं ताकि उस के दिलोदिमाग में आप ही आप छाई रहें. लड़कियां भावुक होती हैं तो लड़के भी इमोशनल होते हैं.

उन्हें भी अच्छा लगता कि उन की गर्लफ्रैंड उन का खास ध्यान रखती है. इसलिए अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए बौयफ्रैंड को ज्यादा से ज्यादा खुश रखने की कोशिश करें, जैसे- उस की पसंदीदा चीज खरीद कर उसे सरप्राइज करें. उस पर शक नहीं बल्कि ट्रस्ट करें. कभीकभी उस की पसंद का खाना बना कर उसे खिलाएं. उस के कामों में उसे प्रोत्साहित करें. उस के हर सफल काम पर बधाई दें. इस सब से वह प्राउड फील करेगा.

जब भी बौयफ्रैंड के साथ हों, उसे हंसाने का प्रयास करें. साथ घूमनेफिरने के समय को एंजौय करें. साथसाथ मूवी देखें, मैच देखें, पिकनिक स्पौट जाएं. इस से रिलेशनशिप स्पाइसी बनती है. साथ घूमतेफिरते उसे अपनी प्यारी सी स्माइल देती रहिए. उसे दिखाएं कि आप उस से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. दिन में एक बार लव मैसेज सैंड करें. इन बातों को फौलो करेंगी तो टैंशन फ्री रहेंगी और बौयफ्रैंड भी खुश रहेगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैंने एक लड़के के साथ सेक्स किया और मैं गर्भवती हो गई, अब क्या करूं?

सवाल

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. 2 वर्ष पहले मेरे पिता मेरे लिए एक विवाह प्रस्ताव लाए थे. लड़का पढ़ा लिखा और काफी योग्य था, पर परले दर्जे का घमंडी था. मैं ने उस के लिए मना कर दिया. फिर मेरे चाचा ने एक लड़का तलाशा. लड़का हर तरह से ठीक था. अकसर हमारे यहां आता जाता था. मैं उस से प्यार करने लगी. इसी बीच हम से गलती हो गई. हम ने संबंध बना लिया और मैं गर्भवती हो गई. घर में कोई बताने वाला नहीं था. क्या करें, क्या न करें सोचते सोचते 3 महीने बीत गए. हमें कुछ समझ नहीं आया, तो हम घर से भाग गए. वहीं मैं ने एक बेटे को जन्म दिया. खबर मिलने पर पिता आ कर बच्चे का नामकरण वगैरह कर के हमें घर ले आए. अब वे बात बात पर मुझे और मेरे पति को खरीखोटी सुनाते रहते हैं. हम माफी भी मांग चुके हैं. बताएं क्या करें?

जवाब

माता पिता अपने बच्चों का हमेशा भला चाहते हैं. इसीलिए आप के द्वारा 2 बार गलती पहली विवाहपूर्व गर्भधारण करना और दूसरी घर से भाग जाने की करने पर भी वे आप को आप के बच्चे सहित घर ले आए. हमेशा सामने देख कर पिता यदि गुस्से में कभी कड़वी बात कह देते हैं, तो आप को उसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए.

यदि आप से सहन नहीं होता, तो आप को पति के साथ रहने की कहीं और व्यवस्था कर लेनी चाहिए. दूर होने से मन की कड़वाहट कम हो जाती है और संबंधों में मधुरता लौट आती है.

 

 

क्या नशे का सामान बेचने से अच्छी कमाई होती है?

सवाल

मैं 19 साल का एक? कुंआरा लड़का हूं. मैं निचली जाति का हूं. हमारा 6 लोगों का परिवार है और हम दिल्ली की एक कच्ची बस्ती में रहते हैं. यहां पर आसपास नशे का सामान इफरात से बिकता है. मेरे परिवार की ज्यादा कमाई नहीं है, तो बहुत बार मन करता है कि मैं भी नशे का सामान बेचना शुरू कर दूं. पर मेरी हिम्मत नहीं हो रही है. कमाई का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

आप ऐसी जुर्रत न ही करें तो बेहतर है. यह जुर्म है, जो परिवार, समाज और देश के लिए कितना नुकसानदेह है. देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं और करोड़ों ही तंगहाली में जी रहे हैं, लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि वे सभी पैसों के लिए यह शौर्टकट अपना लें. आप का तनाव कम कमाई नहीं, बल्कि गलत तरीके से ज्यादा कमाई न कर पाने की हिम्मत न कर पाना है. कच्ची बस्तियों की बदहाल जिंदगी की एक बड़ी वजह नशा भी है. आप मेहनत करें, क्योंकि पैसा ईमानदारी से आए तो सुकून भी देता है. इस तरह के खयाल जेहन से निकाल दीजिए और कमाई बढ़ाने की कोशिश कीजिए.

ये भी पढ़े…

सवाल

मेरी उम्र 28 साल है. मैं एक गरीब घर की औरत हूं. मेरा एक बच्चा है. मैं पिछले 2 साल से अपने पति से अलग रहती हूं. हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं. पड़ोस में एक आदमी मुझ से शादी करना चाहता है और मेरे बच्चे को भी अपनाने को तैयार है. पर मेरा अभी तलाक नहीं हुआ है.  उस आदमी का मानना है कि मैं जल्दी से तलाक ले लूं, पर यह इतना आसान नहीं है. मुझे उस आदमी को किसी कीमत पर नहीं खोना है. क्या मुझे जल्दी से जल्दी तलाक मिल सकता है? 

जवाब

तलाक जल्दी मिले इस बाबत पिछले दिनों कई अदालती फैसले आए हैं. आप किसी माहिर वकील से मिलें. एकाध साल में तलाक मिल जाएगा. अगर पति भी तैयार हो तो रजामंदी वाली हिंदू मैरिज ऐक्ट की धारा 13 बी के तहत 6 महीने में तलाक हो सकता है.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.  मोबाइल नंबर :                     08826099608

मैं कैसे पता करूं कि मेरी होने वाली पत्नी अच्छी है या नहीं? कृपया सुझाव दें

सवाल

हाल ही में मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए एक लड़की पसंद की है. वह मेरे पापा के फ्रैंड की बेटी है. लड़की मु झे भी अच्छी लगी और मैं ने शादी के लिए रजामंदी दे दी. लेकिन फिर भी मैं ने घरवालों से कह दिया है कि मैं पहले लड़की से 2-3 महीने मिलजुल कर, बातें कर के फाइनल हां बोलूंगा. मुझे बताइए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए जिस से मैं पता लगा सकूं कि यह लड़की मेरे लिए एक अच्छी बीवी साबित होगी क्योंकि शादी को लेकर मेरे विचार सीरियस हैं. शादी मेरे लिए कोई गुड्डेगुड़ियां का खेल नहीं. मैं एक सुखी पारिवारिक जीवन बिताना चाहता हूं.

जवाब

बहुत अच्छी बात है कि आप शादी को एक अटूट बंधन मानते हैं. वाकई इस रिश्ते की नींव ही मजबूत होनी चाहिए. इसीलिए हम भी यही चाहेंगे कि 2-3 महीने में आप उस लड़की से बातचीत कर के, मेलजोल रख कर उस के व्यवहार, आचार से परिचित हो जाएं कि वह आप की उम्मीदों पर खरी उतरती भी है या नहीं.

इस बात पर जरूर ध्यान दें वह आलसी और दूसरों पर निर्भर रहने वाली तो नहीं. ऐसी लड़कियां घर नहीं संभाल पातीं और यही बात  झगड़े की वजह बनती है.

छोटीछोटी बातों को ले कर  झगड़ने या नाराज होने की आदत तो नहीं. अगर हां तो शादी के बाद ये चीजें बढ़ ही जाएंगी. अगर उस लड़की का व्यवहार सब के साथ कठोर है तो आप को दोबारा सोचने की जरूरत है. ऐसे में इस बात की चिंता होना जायज है कि वह आप के मातापिता के साथ कैसा व्यवहार करेगी.

कहीं उसे बातें छिपाने की आदत तो नहीं? क्योंकि आने वाले समय में यही बात बड़े मनमुटाव की वजह बन सकती है.

एक बात खास, यदि वह हर समय आप को बदलने के बारे में ही बातें करे या उसे आप की आदतों में बुराई नजर आए तो उस से तुरंत कन्नी काटने में ही भलाई है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें