कलर्स टीवी के पौपुलर शो ‘तू आशिकी’ से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट करने वाले एक्टर रित्विक अरोड़ा अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. इन दिनों वे स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में कुनाल राजवंश का किरदार निभातो दिखाई दे रहे हैं. रित्विक ना सिर्फ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए पौपुलर हैं बल्कि उन्के लुक्स भी काफी लोग फौलो करना पसंद करते हैं. तो आज हम आपको दिखाएंगे टेलिवीजन एक्टर रित्विक अरोड़ा के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आपका मन खुद ब खुद उन्हें ट्राय करने को कर जाएगा.
COMMENT