मर्दों के फैशन में सब से अहम रोल निभाता है उन का हेयर स्टाइल और हेयर कट. जितना उन का हेयर स्टाइल अच्छा होगा, उतना ही उन की पर्सनैलिटी अच्छी दिखेगी. आज भारत में कई तरह के हेयर स्टाइल और हेयर कट मौजूद हैं. यहां हम यही जानेंगे कि मर्दों को कौन से हेयर कट अपनाने चाहिए, जो उन की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.
View this post on Instagram
क्लासिक टेपर कट classic Taper cut
क्लासिक टेपर कट एक एवरग्रीन हेयर स्टाइल है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता. इस हेयर स्टाइल की खासीयत है कि इसे किसी भी तरह के मौके पर आजमाया जा सकता है, चाहे वह फौर्मल हो या कैजुअल. इस हेयर स्टाइल की खास बात यह है कि बालों को ऊपर से थोड़ा लंबा और साइड्स से शौर्ट्स रखा जाता है. इस कट में सिर का आकार खूबसूरती से हाइलाइट करता है और एक साफ और शार्प लुक देता है. साथ ही, इसे मेंटेन करना बेहद ही आसान है. यह हेयर स्टाइल हर दिन अट्रैक्टिव लगता है. यह हेयर कट लगभग सभी तरह की फेस शेप्स पर अच्छा लगता है खासकर ओवल और राउंड फेस शेप पर.
फेड कट Fade cut
फेड कट एक मौडर्न और ट्रैंडी हेयर स्टाइल है, जो आजकल काफी पौपुलर हेयर कट में से एक है. इस में बालों को ग्रैजुएटिंग इफैक्ट दे कर धीरेधीरे छोटे होते हुए काटा जाता है. फेड कट कई तरह के होते हैं. इस में हाई फेड, मिड फेड और लो फेड कट शामिल हैं.