लडके का स्मार्ट दिखना, स्टालिश होना इस बात की गवाही देता है कि वे अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देते है. ग्रूमिंग की खास बात ही ये है जो बताती है कि पुरुषों को सबसे अलग और खास दिखना आना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


लड़को के लिए खास टिप्स होते है जो उन्हे ग्रूमिंग के वक्त करने चाहिए. जो आपके लुक्स की खूबसूरती को बढ़ा सकें. परुषों को वीक के में एक बार ग्रूमिंग जरूर करनी चाहिए. अंदरूनी सफाई से लेकर बाहरी सफाई तक खास ध्यान देना चाहिए इससे आपकी सेहत भी बेहतर बनीं रहती है. बस आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए.

नाखून काटने का पर्फेक्ट टाइम सीखिए

नाखूनों की केयर और साफ सफाई की जरूरी होती है. अगर आपके नेल सौफ्ट हैं, तो कभी भी आप नेल कट कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपके नेल हार्ड हैं, तो शॉवर लेने के तुरंत बाद बढ़े हुए नाखूनों को काटना चाहिए.

इस समय नाखून बेहद नर्म और मुलायम रहते हैं. नाखून काटने के लिए ब्लेड या सीजर का इस्तेमाल करने से बेहतर है नेल कटर का ही इस्तेमाल करें.

ठंडे पानी से नहाए

यकीन मानिए यह एक ऐसा ग्रूमिंग टिप्स है, जो सर्दी के दिनों में भी बेहद कारगर माना जाता है. दरअसल कूल या कोल्ड शौवर कोई ट्रीटमेंट नहीं है. बात दरअसल यह है कि ठंडे पानी से स्कीन पर ईचिंग कम होती है. यह उनके लिए और भी कारगर है, जिनकी स्कीन आसानी से ड्राएं हो जाती है.

बालों को रेग्युलर साफ करें

बार-बार बाल धोने की जरुरत क्यों महसूस होती है? इसलिए कि बालों में धूल और पसीने से गंदगी जम जाती है. आप शैंपू कीजिए या साबुन लगाकर हेयर वाश कीजिए, यह आपके हेयर और स्किन दोनों को ड्राय कर देता है.इससे आपके बाल बेहद रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...