Happy Married Life: शादी हमारी जिंदगी का वो पल होता है जिसमें ना सिर्फ दो दिल बल्कि दो परिवार आपस में एक रिश्ते से जुड़ जाते हैं. ये जिंदगी का एक ऐसा फैसला होता है, जहां रिश्तों की डोर न सिर्फ प्यार से, बल्कि समझदारी और जिम्मेदारी से भी बंधती है. अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद कुछ परेशानियां सामने आने लगती हैं क्योंकि हमें सामने वाले की आदतों, सोच और लाइफस्टाइल की पूरी जानकारी नहीं होती. ऐसा कहा भी जाता है कि शादी करना तो आसान है, लेकिन शादी को ठीक तरीके से निभा पाना उतना ही मुश्किल होता है. केवल प्यार काफी नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे को समझना, हर सिच्यूएशन में साथ निभाना और एक-दूसरे की सोच की रिस्पैक्ट करना ही एक मजबूत रिश्ते की पहचान होता है.

शादी जैसा बड़ा फैसला कभी भी भावनाओं में बहकर या जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि इसे पूरी समझदारी और सोच-विचार के साथ लेना जरूरी है. एक सक्सेसफुल मैरिड लाइफ के लिए जरूरी है कि आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को अच्छी तरह से जानें और समझें. क्योंकि शादी के बाद अगर सोच और आदतें मैच नहीं होती, तो कई तरह की मुश्किलें सामने आ सकती हैं. इसलिए आज हम आपको उन 3 जरूरी बातों के बारे में बताएंगे, जो आपको बिना किसी झिझक के अपने पार्टनर से शादी से पहले ही पूछ लेनी चाहिए.

फाइनेंस

जिंदगी के सफर को आरामदायक और सेफ बनाने के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी होना बेहद जरूरी होती है. ऐसे में यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि आपका होने वाला लाइफ पार्टनर कितना कमाता है और क्या उस पर कोई लोन है. अक्सर लोग ऐसी बात करने से हिचकिचाते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि शादी के पहले फाइनेंशियल स्थिति को समझना एक समझदारी भरा कदम होता है. इससे आप दोनों को भविष्य की प्लानिंग में आसानी होगी.

फैमिली प्लानिंग

अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद कपल्स के बीच फैमिली प्लानिंग को लेकर लड़ाई हो जाती हैं. किसी एक को जल्दी बच्चा चाहिए होता है, जबकि दूसरा इसके लिए तैयार नहीं होता. ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि आप शादी से पहले ही अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बातचीत करें. ऐसी बातचीत से ना सिर्फ आपके माइंड में क्लैरिटी रहेगी बल्कि आप बेबी प्लानिंग के साथ साथ सेविंग्स भी कर सकते हैं.

लाइफस्टाइल

आज के समय में हर इंसान की लाइफस्टाइल अलग होती है, कोई सुबह जल्दी उठकर दिन की शुरुआत करना पसंद करता है, तो किसी को देर तक सोना और रात में जागना अच्छा लगता है. कोई पार्टी और सोशल गैदरिंग में खुश रहता है जबकि किसी को शांति और सुकून भरा माहौल चाहिए होता है. ऐसे में शादी से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके होने वाले पार्टनर और उसके परिवार की लाइफस्टाइल कैसी है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या आप उस माहौल में खुद को ढ़ाल पाएंगे या नहीं. यह बातचीत आगे चलकर आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में काम आ सकती है. Happy Married Life

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...