गांवदेहात में पहले नौजवानों का अमूमन एक तरह का ही हेयर स्टाइल होता था, फौजी की तरह बिलकुल छोटे बाल रखना. इस से उन्हें रोजमर्रा के काम करते हुए दिक्कत नहीं होती थी और चूंकि उन की बौडी भी सौलिड होती थी, तो वे बाल उन पर जंचते भी थे.

पर, अब माहौल बदल गया है. गांवदेहात के बच्चे पढ़लिख कर शहरों में नौकरी करने लगे हैं और जब से मोबाइल फोन का दौर आया है, तब से उन्हें भी बालों के नए से नए फैशन की जानकारी होने लगी है और वे बालों को ले कर सजग भी रहने लगे हैं.

शादीब्याह के मौके पर तो वे बाकायदा सैलून में जा कर नए स्टाइल की कटिंग कराते हैं और जम कर पैसे भी खर्च करते हैं. इस के अलावा भी वे नहाते समय अच्छी क्वालिटी का साबुन या शैंपू इस्तेमाल करते हैं.

बालों को चमकीला, घना और महफूज बनाए रखने के लिए उन पर ध्यान देना पड़ता है. इस के लिए नियमित रूप से शैंपू के साथ कंडीशनर भी लगाएं. इस के अलावा बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से भी वे मजबूत बनते हैं. तेल से सिर की मालिश करने से बाल की जड़ें मजबूत होती हैं.

छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है, पर किसी लड़के ने लंबे बाल रखे हैं, तो उन की देखभाल पर खास ध्यान देना होता है. अगर उन की रोजाना साफसफाई न की जाए, तो वे रूखे हो जाते हैं, गंदगी बढ़ जाती है.

इस से बालों की खूबसूरती बढ़ने के बजाय कम हो जाती है और लोग आप को देख कर नाकभौं सिकोड़ने लगते हैं, इसलिए बढ़े बाल हमेशा साफ रहें और उन्हें करीने से रखा जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...