अक्सर जब शादी या रिलेशनशिप की बात आती है तो ज्यादातर सवाल लड़कियों से किया जाता है कि आपको कैसा लड़का चाहिए, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि लड़कों को कैसी लड़कियां चाहिए होती है. क्योकि औरतों की तरह पुरुष की भी पसंद के मायने रखती है. आखिरकार वह भी अपने पार्टनर के बारे में सोचते है कि वह कैसी होनी चाहिए. तो आज हम कुछ उन्ही खास बातों के बारे में बात करेंगे, जो लड़के, सिर्फ लड़कियों में देखना चाहते है.
उन पर ना हों निर्भर
रिलेशनशिप में जानें के बाद कई महिलाएं अपने पार्टनर पर ही निर्भर हो जाती हैं. फिर चाहे फाइनेंशियल ही क्यों ना हो. वह अपने पार्टनर से ही माता-पिता वाली जिम्मेदारियां पूरी कराने लगती है. लड़के एक हद तक जिम्मेदारी पूरी करने में दिलचस्पी दिखाते है लेकिन, वह उम्मीद करते हैं कि उनकी प्रेमिका जितना हो सके अपने काम खुद ही करे. इससे लड़कियों के लिए भी अच्छा इससे वह आत्मनिर्भर बनती हैं.
हो बुद्धिमान
लड़को के लिए ये जरूरी है कि लड़की बुद्धिमान हो तेज दिमाग वाली हो. क्योकि लड़के को लंबे समय के लिए लड़की को अपने साथ रखना होता है. इसलिए लड़का हमेशा यह चाहता हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड समझदार हों ताकि वह उसके साथ हर विषय पर आसानी से चर्चा कर सकें.
सेक्सुअल कंपैटबिलिटी
लड़के और लड़की के बीच सेक्सुअल कंपैटबिलिटी भी बहुत जरूरी है. लड़को को चाहिए कि लड़की सेक्सुअल फिट हो और रोमांचक हो. क्योकि एक बोरिंग सेक्स लाइफ निराशाजनक रिश्ते की ओर ले जाता है. ऐसे में लड़कों के लिए ऐसी महिला बेहतर होती है जो उनकी अपनी कामुकता के बारे में जानती हो और उस पर गर्व करती हो.