आदमी अपनी ग्रूमिंग पर खूब ध्यान देता है लेकिन, कई बार कुछ ऐसी बड़ी गलतियां कर देता है जिसपर लोग खूब ध्यान देते है.

ग्रूमिंग बेस्ट लुक का सबसे जरूरी हिस्सा है, इसलिए आपको थोड़ा एक्टिव होना पड़ेगा.इसके लिए जरुरी है कि आप छोटीछोटी बातों पर जरूर ध्यान दें. खुद का वेल ग्रूम्ड वाली कैटेगरी में लाएं. तो यहां जानें ग्रूमिंग से जुड़ी कुछ गलतियां.

1. कान, नाक और आइब्रो के बाल

एक उम्र के बाद शरीर के कई हिस्से ऐसे होते हैं, जिनमें से बाल दिखने लगते हैं लेकिन अफ़सोस आप उनको ट्रिम करने की सोचते ही नहीं है. आपको लगता है इनको कौन ही देखेगा. लेकिन लोग देखते हैं. लोग देखते हैं कि आपने महंगे कपड़े पहने, हेयर केयर सलीके से किया लेकिन नाक, कान और आईब्रो के बालों को यों ही छोड़ दिया. ये काम कठिन नहीं है बल्कि इसे आप खुद भी कर सकते हैं. या फिर इसे शेविंग के समय सैलून में भी किया जा सकता है.

2. नाखूनों की साफई का रखें खास ध्यान

आपके नाखून की सफाई ग्रूमिंग में सबसे ज्यादा जरुरी है, कई बार लोग पूरे शरीर की साफाई कर लेते है लेकिन नाखून काटना भूल जाते हैं.

लोगों को आपके हाइजीन का अंदाजा नाखून देकर ही लग जाता है इसलिए ये जरुर कीजिए. समय-समय पर पैर और हाथ के नेल्स काटते रहिए. अगर तब भी ये अच्छे न लगें तो आप पैडीक्योर और मैडीक्योर करा सकते हैं.

3. ओरल हाइजीन का भी ध्यान रखिए

ब्रश करके आप अपने ओरल हाइजीन को भूल जाते हैं तो गलत करते हैं. दरअसल सिर्फ ब्रश करने से दांत और मुंह की सफाई नहीं हो पाती है. बल्कि आपको ब्रश के साथ फ्लोसिंग भी करनी होगी और माउथ फ्रेशनर गार्गल भी करना होगा. अगर ये सब नहीं करेंगे तो दो बार ब्रश करने के बाद भी मुंह से बदबू आएगी और आपके लुक पर फिर कोई ध्यान नहीं देगा.

4. बियर्ड की ट्रिमिंग

बियर्ड लुक को लेकर आजकल खूब क्रेज है. लोग विराट कोहली और विक्की कौशल की तरह बियर्ड लुक अपना लेना चाहते हैं. लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि ये सेलेब्रिटी भी अपने बियर्ड लुक को मेनटेन करते हैं.

वो अपनी दाढ़ी ट्रिम कराते रहते हैं ताकि ये बेतरतीब न लगे.आप ऐसा कितनी बार करते हैं या कराते भी हैं या नहीं. अगर नहीं कराते हैं तो बियर्ड लुक नहीं मिलेगा लेकिन लुक बिगड़ जरूर जाएगा. इसलिए समय-समय पर दाढ़ी को ट्रिम जरूर कराते रहें.

5. नेचुरल बियर्ड लाइन

बियर्ड की एक नेचुरल बियर्ड लाइन होती है. इस लाइन से ही बियर्ड को डेट किया जाता है. लेकिन कुछ आदमी इस लाइन से ऊपर दाढ़ी मेनटेन करते हैं. उनको लगता है डबल चिन इससे छुप जाएगी लेकिन नहीं, ऐसा नहीं है. आपका लुक इससे बिगड़ ही जाता है. इसलिए नेचुरल बियर्ड लाइन से ही दाढ़ी बनाएं.

6. बालों में कुछ भी लगाएंगे

बालों से ही तो लुक बेस्ट लगता है. ये बात सही है लेकिन कुछ पुरुष इस बात को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लेते हैं. इसलिए तो जो भी प्रोडक्ट बालों के लिए समझ आता है उसे वो लगाते चलते हैं. जबकि ये सही नहीं हैं.

7. परफ्यूम का सही इस्तेमाल

अगर आप थोड़ी भी परफ्यूम की समझ रखते हैं तो आपको पता होगा कि परफ्यूम हर मौके के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इसलिए जो महक आपको अच्छी लगे वो कहीं भी लगाकर चल देने से काम नहीं चलेगा. जैसे ऑफिस में आप पार्टी के लिए सही लगने वाला परफ्यूम लगा लेंगे तो सबकी नजरों में चढ़ेंगे और नाक में भी.

8. होठों की देखभाल

फेस की ग्रूमिंग में सबसे खास है होठों की ग्रूमिंग करना, ये फटे हुए न हो. स्किन के साथ होंठ का भी ध्यान रखें. लिप बाम लगाएं और इन्हें हेल्थी रखें. ये जब चमचाएंगे तो आपकी मुस्कुराहट भी खूब खुलकर आएगी. लोग आपकी मुस्कुराहट पर मर मिटेंगे, ये बात पक्की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...