दिल्ली पुलिस को बीते साल जून से सितंबर माह के बीच कुछ अज्ञात महिलाओं द्वारा उन की न्यूड तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने की शिकायतें मिली थीं. उस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक औपरेशन यूनिट (आईएफएसओयू) ने 25 फरवरी, 2022 को एक 33 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया था. उस पर कथित तौर पर महिलाओं के फरजी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और उन की स्पष्ट न्यूड तसवीरें पोस्ट करने का आरोप लगा था.

पुलिस ने तहकीकात में पाया कि युवक ने करीब 200 महिलाओं की 4,000 न्यूड तसवीरें सोशल साइट के अकाउंटों और पोर्न साइटों पर पोस्ट किए हैं. आरोपी की पहचान नोएडा निवासी मोहित शर्मा के रूप में हुई, जिस के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमबीए की डिग्री थी. यहां तक कि वह एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट रह चुका था.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि उस ने खुद को एक रूसी पत्रिका के संपादक के रूप में पेश किया था और महिलाओं को अपना चेहरा छिपा कर साफ तसवीरें साझा करने के लिए धोखा दिया था.

उस ने उन में से कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थीं और उन्हें पीडि़तों के रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ साझा कर दी थीं. उन में नाबालिगों की तसवीरें भी थीं.

डीसीपी (आईएफएसओयू) के.पी.एस. मलहोत्रा ने बताया कि उस तक पहुंचने के लिए उन्हें तकनीकी सहारा लेना पड़ा. पहले इंस्टाग्राम अकाउंट के आईपी पते को ट्रैक किया गया, जिस से नोएडा में एक घर की ब्रौडबैंड वाईफाई सर्विस का पता लगा और अंतत: आरोपी तक पहुंचने में उन्हें सफलता मिली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...