साउथ दिल्ली में मंगलवार रात क्लस्टर बस में एक युवती के सामने मस्टरबेट करने के आरोपी के बारे में कई जानकारियां मिली हैं. बिहार का रहने वाला आरोपी मुकेश कुमार रंजन (39) बस में शराब पीकर चढ़ा था. फिर वह युवती की सीट पर पहुंच गया. वहां उसने युवती को घूरना शुरू किया.

काफी देर तक उसे घूरते देख युवती ने भी उसे घूरा तो मुकेश ने प्राइवेट पार्ट निकाल लिया. उसके बाद बस में मस्टरबेट करने लगा. इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल उठने लगे हैं.

रात 9 से 9:15 बजे के बीच हुई घटना के आरोपी मुकेश रंजन को महरौली थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है. वह यहां काफी समय से मोलड़बंद गांव में परिवार के साथ रह रहा था. परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता है.

जांच में पता लगा है कि कापसहेड़ा से बदरपुर बौर्डर के बीच चलने वाली रूट नंबर-717 की जिस बस में युवती सवार थी. उसी बस में आरोपी माता चौक महिपालपुर से सवार हुआ था. बस में भीड़ थी. आरोपी की हरकत को पहले युवती ने नजरअंदाज किया. जब वह कई किलोमीटर युवती को घूरते गया तो युवती ने भी गुस्से में उसकी ओर घूर दिया. इसके बाद यह वाकया हुआ. युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का भी दिया. युवती की मदद को बस में सिर्फ एक युवक आगे आया.

युवती ने सेंडल से आरोपी की धुनाई कर दी. बाद में पुलिस को कौल की. बताया जाता है कि मौके पर शुरुआत में पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...