आज कल हमें बहुत सी ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है जिनमें महिलाओं का शोषण किया जाता है. लेकिन अगर लड़कियां इस बात का फायदा उठाने लग जाएं तो क्या होगा. हमारे देश में बहुत सी लड़कियों का ऐसा गिरोह है जो लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे लूट रही हैं. लड़के लड़कियों के इस जाल में बहुत ही जल्दी फंस जाते हैं.
अब एक नया मामला सामने आया है. इसमें समीर नाम के एक लड़के ने पुलिस को बताया कि रात को WhatsApp पर एक लड़की ने मुझे मैसेज किया और उसने मुझे एक सुनसान जगह पर बुलाया. सुनसान जगह पर बुलाने के बाद वहां पर लड़की ने अपने 5 लोगों को और बुला लिया और उन सभी ने उस लड़के के साथ लूटमार की और उसके सारे पैसे ले गए.
पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि कविता और उसकी छोटी बहन लड़कों को WhatsApp पर मैसेज करके सुनसान जगह पर बुलाती थी और वहां पर पहले से ही उनके लोग मौजूद होते थे. जब लड़का लड़की को किस करने लग जाता तो यह लोग उनका वीडियो बना लेते और फिर इन्हें ब्लैकमेल करके इनसे पैसे वगैराह ले लेते.