वैसे तो हिंदी वैब सीरीज ‘फ्लेम्स’ जवान होते स्कूली छात्रों के पहले प्यार और रोमांस पर बनी है, पर इस में एक सीन बड़ा झकझोर देने वाला है, जिस में मेन किरदार रजत उर्फ रज्जो का बड़ा भाई इंजीनियरिंग के अपने एक सैमेस्टर के बीच में ही घर आ जाता है और जब उस के सब्र का बांध टूट जाता है, तब वह अपने पिता को बताता है कि उस के खास दोस्त ने होस्टल में खुदकुशी कर ली है और यह बात उस के दिमाग से निकल नहीं रही है.
ऐसा नहीं है कि होस्टल में किसी छात्र की खुदकुशी कोई नई बात हो, बल्कि आएदिन हम असली जिंदगी में भी खबरें पढ़ते रहते हैं कि तनाव के चलते फलां कालेज के लड़के या लड़की ने खुदकुशी कर ली.
साल 2022 के आखिरी महीने में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमलापुर कसबे में बने राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कालेज की 3 छात्राओं द्वारा एक हफ्ते के अंदर खुदकुशी किए जाने के मामले से पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी.
नैशनल क्राइम रिकौर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में देश में 11,396 बच्चों ने खुदकुशी की थी, जो साल 2019 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा थी. साल 2019 में 9,613 जबकि साल 2018 में 9,413 बच्चों ने खुदकुशी की थी.
ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन बतौर आम आदमी पहले तो हम सब लोग उस इनसान के प्रति हमदर्दी जताते हैं, जो अपनी जान अपनी नासमझी की वजह से गंवा देता है और फिर उस के परिवार के लिए अफसोस करते हैं कि उन की जिंदगी तो जीतेजी नरक हो गई, पर हमारा ध्यान कभी उन हमउम्र छात्रों की तरफ नहीं जाता है, जो इस तरह की बेदर्द मौत के चश्मदीद बनते हैं.
ऐसे बच्चों पर क्या बीतती होगी, जो अपने रूम पार्टनर को फांसी से झूलते या हाथ की कटी नस से बेसुध बिस्तर पर पड़े या फिर इमारत की छत से छलांग लगाते देख लेते हैं?
एक ऐसे ही छात्र की आपबीती सुनते हैं. हरियाणा के फरीदाबाद शहर में रहने वाले दीपक (बदला नाम) कुरुक्षेत्र से अपनी पढ़ाई कर रहे थे. वहां उन के होस्टल के सामने एक तिमंजिला इमारत में भी कई छात्र किराए पर रहते थे.
दीपक ने उस खौफनाक मंजर के बारे में बताया, ‘‘एक दिन हम कुछ छात्र अपने होस्टल की छत पर बैठे थे. सामने उस इमारत की छत के किनारे एक लड़का खड़ा था, जिस ने देखते ही देखते छलांग लगा दी. यह देख कर हमारी तो ऐसीतैसी हो गई कि अभी तो अच्छाभला खड़ा था और एकदम से कूद गया.
‘‘हम सब ने हल्ला मचा दिया कि ‘सुसाइड कर लिया, सुसाइड कर लिया’. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, पर उसे बचाया नहीं जा सका. इसी बीच उस लड़के के एक दोस्त ने बताया कि वह डिप्रैशन में था. उस के कुछ पेपर क्लियर नहीं हुए थे और पैसे के मामले में भी वह एक गरीब घर का लड़का था.
‘‘सच कहूं, तो वह कांड देख कर मैं ने सोच लिया था कि अब कालेज नहीं जाऊंगा. उसी समय मैं ने अपने मम्मीपापा को फोन कर के बताया कि मैं अभी घर आ रहा हूं, पर उन्होंने कहा कि घबराओ मत और कल आ जाना.
‘‘मैं रुक तो गया, पर अगले 2 दिन तक होश सा खो दिया था. बारबार उस लड़के की सड़क पर पड़ी लाश ही मेरे दिमाग में घूम रही थी. घर आने के बाद ही मैं अपने घर वालों की मदद से यह बात भूल पाया.’’
कालेज लाइफ में छात्र अपनी उम्र के उस पड़ाव पर होते हैं, जहां उन्हें अच्छेबुरे की उतनी समझ नहीं होती है. घर से दूर वे अपने अकेलेपन को दूर करने या पढ़ाई के बोझ के चलते कई बार नशे के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपनी जिंदगी को और मुश्किल कर लेते हैं. गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड से रिलेशनशिप टूटने को वे इस कदर दिल से लगा लेते हैं कि उन्हें अपनी जान भी बोझ लगने लगती है.
बहुत से छात्र तो पढ़ाई ढंग से न कर पाने या पैसे की कमी या फिर जातिवाद की वजह से इतने ज्यादा तनाव में आ जाते हैं कि खुदकुशी करना ही उन्हें सब से बेहतर लगता है.
वजह कोई भी हो, पर खुदकुशी करना किसी समस्या का हल नहीं है. लेकिन कोई अगर ऐसा कर लेता है, तो वह तो इस दुनिया से चला जाता है, पर उन दूसरे लोगों को अनचाहा दुख दे जाता है, जो उस की मौत के चश्मदीद होते हैं.
दीपक ने अपने हालात के बारे में बताया, ‘‘मैं ने खुद को अपने दोस्तों के साथ रह कर संभाला. आप पार्टी कर के, कोई गेम खेल कर या कहीं घूम कर अपनेआप को संभाल सकते हैं.’’
यह सच है कि इस तरह के भयानक हादसों को भूलना आसान नहीं होता है, पर जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है.
मनोवैज्ञानिक डाक्टर पुलकित शर्मा ने इस सिलसिले में बताया, ‘‘जब हम छात्र जीवन में अपने आसपास किसी और छात्र को खुदकुशी करते देखते हैं, तो हमारा मन बहुत ही ज्यादा डर और दुख से भर जाता है. डर यह नहीं होता कि उस का भूत वहां पर घूमेगा, जैसे कि लोग कहते हैं, पर डर इस चीज से होता है कि जब हमारी उम्र का कोई हिम्मत हार गया तो कहीं हम भी हिम्मत न हार जाएं.
‘‘छात्र जीवन में तो दुख, तकलीफ, दबाव, पढ़ाई ठीक से न कर पाना, प्यार में धोखा खाना, यह सब तो चलता ही रहता है, लेकिन कभी हौसला नहीं हारना चाहिए.
‘‘लेकिन, जब कोई ऐसे हादसों को अपनी आंखों से देख लेता है, तो उसे अपने मन में उठने वाली डर की भावनाओं को अपने अच्छे दोस्त या परिवार वालों से शेयर करना चाहिए. बातचीत से मन हलका होता है, जबकि मन में ऐसी बातें रखने से और ज्यादा घबराहट होगी.
‘‘अपनी जिंदगी को कभी शौर्ट टर्म विजन से मत देखिए. छात्र जीवन तो हमारी जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है. अगले 10-15 साल के बाद तो याद भी नहीं रहेगा कि पढ़ाई के दौरान क्या हुआ था. अगर छात्र जीवन में आप
को कभी हारना भी पड़ जाता है, तो
उसे मुसकराहट के साथ स्वीकार करें. हम इनसान हैं और हम से गलती हो सकती है.
‘‘इस के अलावा आप एक बैलेंस्ड लाइफ जिएं. ज्यादा देर तक मत जागें. नशे से दूर रहें. साथ ही, अपने खानेपीने का भी ध्यान रखें. खुद को दिमागी तौर पर मजबूत करें. अच्छी किताबें और पत्रिकाएं पढ़ें. अपनी पसंद का कोई काम जरूर करें. दोस्तों से मिलें. परिवार और वार्डन को अपनी समस्या जरूर बताएं और धीरेधीरे उस कांड को भूलने की कोशिश करें.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...