सोशल मीडिया के अभिनव आगाज के बाद, जहां एक तरफ लोगों को इस माध्यम के द्वारा अपनी बात कहने का मौका मिल रहा है, खुशियां मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा इसका अवैध इस्तेमाल लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है. खासकर महिलाएं,युवतियां इसका शिकार हो रही है. क्योंकि कुछ विकृत मानसिकता के लोग फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान हलाकान करने का काम कर रहे हैं. मगर यही हरकत उनके लिए कब पुलिस और कानून का डंडा बन जाती है, उन्हें पता ही नहीं चलता.
हाल ही में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत प्रार्थिया ने पुलिस के पास शिकायत की कि उसका फर्जी "फेसबुक आईडी" बनाकर अज्ञात व्यक्ति बदनाम करने के लिए लोगों को मैसेंजर के माध्यम से अश्लील मैसेज व उसकी फोटो भेज रहा है. युवती ने इसके लिए ग्राम पंचायत बरती कला के सत्येंद्र नाथ पांडे पर शंका जाहिर की, क्योंकि पूर्व में उस शख्स ने उसके साथ धोखाधड़ी की थी.
छत्तीसगढ़ में घटित कुछ ऐसी ही घटनाएं जो बताती है कि किस तरह आज समाज में या विकृति सामने आ रही है-
प्रथम मामला- राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति ने कुछ महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक बनाएं और लोगों को आकर्षित करने लगा. सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम इतना पुरजोर हो चला कि सामाजिक विद्वेष फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
दूसरा मामला- राजनांदगांव में एक संभ्रांत युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के आरोप में एक शख्स जेल चला गया. पुलिस के अनुसार वह युवती से प्रेम करता था और विकृत मानसिकता का था.