कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस के 2 साल बाद 4 फरवरी, 2009 को डुमरिया के जादूगोड़ा गांव में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान कैलाश हेम्ब्रम को नक्सलियों ने गोलियों से भून कर अपने साथियों की मौत का बदला ले लिया.

नक्सली हमले में कैलाश की मौत के बदले राज्य सरकार ने अनुकंपा के आधार पर उस की पत्नी सविता को 2013 में सिपाही की नौकरी दी थी.

सविता की इस नौकरी के लिए ससुराल में विवाद छिड़ गया था. सविता की सास बहू के बजाय अपने दूसरे बेटे को नौकरी दिलाना चाहती थी जबकि छोटा बेटा दाखीन हेम्ब्रम नेत्रहीन था. कानूनन उस नौकरी पर सविता का ही अधिकार बनता था. उस के पास उस समय 5 साल की बेटी गीता थी. पति का सिर से साया उठ जाने के बाद बेटी की परवरिश का वही एक सहारा था.

सास, देवर और भौजाई के बीच नौकरी को ले कर सालों तक रस्साकशी चलती रही. इस बीच सविता की सास की स्वाभाविक मौत हो गई तो दाखीन ने कोर्टकचहरी शुरू कर दी. अंतत: जीत सविता की हुई और वह नौकरी करने लगी.

सविता पढ़ीलिखी तो थी ही. योग्यता के आधार पर उसे एसएसपी का रीडर बना दिया गया. तब से वह इसी पद पर तैनात थी.

पति की मौत के बाद सविता की मां लखिमा मुर्मू अकेली रह गई थीं. 70 साल की उम्र में सविता के अलावा उन के आगेपीछे सेवाजतन करने वाला कोई नहीं था.

ऐसी हालत में वह मां को अकेला छोड़ भी नहीं सकती थी, इसलिए उस ने उन्हें अपने पास बुला लिया. मां के पास आ जाने से सयानी हो रही बेटी गीता की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उस के सिर से कम हो गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...