पहला किस्सा
मोबाइल पर लगातार एक लड़की को परेशान करने वाला नरेश, दुर्ग, छत्तीसगढ़ का रहवासी था जो युवती की शिकायत पर अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ा और जेल गया.
दूसरा किस्सा
व्हाट्सएप पर ग्रुप में अश्लील फोटो भेजना मैसेज भेजना एक अधेड़ को भारी पड़ा. मोहल्ले में पिटाई हुई और अंततः जेल जाना पड़ा. मामला बस्तर जगदलपुर का.
तीसरा किस्सा
फेसबुक पर मित्रता करके निरंतर अश्लील मैसेज भेजना एक शख्स को पड़ा भारी. राजनांदगांव छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंततः भेजा जेल.
ये भी पढ़ें- इश्क की फरियाद
आजकल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर दिल फेकू किस्म के लोग अपनी भावना का एन केन प्रकारेण प्रक्षेपण करते हैं और देखते ही देखते अपनी बुरी गत बना लेते हैं .अश्लीलता का प्रदर्शन करते हुए यह लोग दरअसल मानसिक रूप से पीड़ित होते हैं मगर ऐसा कृत्य करके सीधे-सीधे वे आफत मोल लेते हैं जिससे कि उन्हें सीधे सीधे बचना चाहिए था. सोशल मीडिया का इस तरह एक तरह से निरंतर दुरुपयोग जारी है. लोग पहले जो काम चिट्ठी पत्र लिखकर या इशारों से किया करते थे अब वह काम सोशल मीडिया पर जारी है मगर यह लोग भूल जाते हैं कि यह सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां वे अपनी करतूतों के सबूत छोड़ जाते हैं और कानून की नजर में प्रथम दृष्टया ही अपराधी बन जाते हैं.
पत्नी के सोशल ग्रुप में किया कारनामा
छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगर कोरबा में एक युवक को सोशल मीडिया में अश्लील मैसेज भेजने का बड़ा खामियाजा चुकाना पड़ा हुआ यह कि उसकी अपनी ही पत्नी के समक्ष जहां घोर बेइज्जती हुई वहीं वह पुलिस के हत्थे भी चढ़ा और चौराहे पर पिटाई भी हुई पुलिस के अनुसार मामला यह है कि युवक को वाट्सएप ग्रुप में अश्लील पोस्ट किए जाने के पश्चात मोहल्ले की महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.