पहला मामला-

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा  थाना क्षेत्र में एक महिला फांसी पर लटकी मिली. मामला थाने पहुंचा, जांच पड़ताल हुई तो यह पर्दाफाश हुआ कि उसके दो पुत्रों  ने ही महिला की अवैध संबंधों से नाराज होकर हत्या की थी.

दूसरा मामला-

जिला दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र में छत से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. जांच पड़ताल में यह पुलिस ने पाया की उसे पुत्र ने ही धक्का देकर नीचे गिरा दिया था. जिसके कारण मौत हुई.

तीसरा मामला-

कोरबा जिला के बाल्को थाना क्षेत्र में एक लड़की की  लाश मिली .प्रारंभ में यह तथ्य सामने आया कि लड़की ने जहर खा लिया है. मगर पुलिस विवेचना में यह बात सिद्ध हो गई कि उसे जहर देकर मारा गया था.

ये भी पढ़ें- हम खो जाएंगे

अपराध की दुनिया में अपराधी आगे आगे चलता है और पुलिस पीछे पीछे. मगर पुलिस कब आगे हो जाती है यह अपराधी को पता ही नहीं चलता. यह खेल अपराधियों और पुलिस के मध्य चलता रहता है. अक्सर हम किसी की मौत की खबर मिलने पर चकित हो जाते हैं कि यह कैसे आत्महत्या कर सकता है?  मगर जब तथ्य से तथ्य मिलते हैं और कोई अफसर ईमानदारी से जांच करता है तो सच्चाई सामने आ जाती है. अक्सर जिसे '"आत्महत्या" माना जाता है या "दुर्घटना", जांच के पश्चात यह तथ्य उजागर होता है की इसके पीछे कोई षड्यंत्र था. कोई काला  नकाब ओढ़े हुए था, जिसे पुलिस पकड़ कर कानून के हवाले करती  है.

कब तक छिपेगा हत्यारा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सच्ची घटना आपको बताते हैं- 2 जुलाई 2020को करीब ढाई बजे मुजगहन थाना इलाके के कांदुल में खेत के पास 21 वर्षीय केशव निषाद की लाश फांसी पर टंगी मिली थी. मुजगहन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया . मगर अब मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि केशव निषाद की पहले गला दबाकर हत्या की गई. इसके बाद उसे फांसी पर लटकाया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...