उर्फी जावेद का मंगलवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उर्फी नो मेकअप लुक में थीं. उनके बाल बिखरे हुए थे. वे पैपराजी को देख बस अपना चेहरा छिपा रही थीं.
गलैमर्स गर्ल उर्फी जावेद को क्या हो गया? जी हां, अगर आप भी उर्फी का वायरल होता ये लेटेस्ट वीडियो देखेंगे तो यही कहेंगे. बिखरे बाल, डार्क सर्कल, आंख के नीचे निशान.उर्फी का ऐसा हाल देख लोग टेंशन में आ गए हैं. उर्फी नो मेकअप लुक में थीं और अचानक से मीडिया को देखकर मुंह छिपाने लगीं.
View this post on Instagram
आपको बता दे, कि ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद का मंगलवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उर्फी नो मेकअप लुक में थीं. उनके बाल बिखरे हुए थे. वे मीडिया को देख बस अपना चेहरा छिपा रही थीं. बालों से चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थीं. हाथों से अपनी सूजी हुई आंख को हाइड करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने मास्क पहना हुआ था. उर्फी को इस तरह से देखना किसी के लिए भी शॉकिंग था. मीडिया किसी भी तरह से उर्फी की फोटो क्लिक करना चाहते थे. एक फोटोग्राफर इसी आपा धापी में गिर भी गया.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल