विवादित शो बिग बौस ओटीटी 3 ने खूब सुर्खियों बटोरी, हर साल की तरह ये शो में काफी चर्चा में रहा. इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आते रहे, लेकिन बाजी तो सना मकबूल ने ही मारी और ट्रौफी अपने नाम कर ली. सना मकबूल बिग बौस ओटीटी 3 की विनर बनीं है. लेकिन सना कई बार विवादों से घिरी है. कई बार शो में उन्हे कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा, कई बार असल लाइफ में उनके साथ ऐसे हादसे हुए कि उन्हे विवाद में आना पड़ा.
शो में सना मकबूल ने विशाल पांडे को किया थी Kiss
सना मकबूल में शो में काफी चर्चा में थीं और लोगों के प्यार, वोटों ने उन्हे जीता भी दिया. सना मकबूल एक बार तब चर्चा में जोरो शोरो से थी जब उन्होंने शो में विशाल पांडे को किस किया था. आपको बता दे कि बिग बौस ओटीटी 3 में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी का एक अलग ग्रुप बना हुआ था. इन चार लोंगो की दोस्ती बिग बौस के घर में सबसे ज्यादा पौपुलर थी. चारों लोग आपस में एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए सबके सपोर्ट में रहते हैं. इन चारों लोंगो को हर टास्क में बाकी के घरवालें टारगेट करते रहते हैं. इसी बीच बीग बौस के एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमे दिखाया गया था कि सना मकबूल लवकेश कटारिया से बताती हैं कि उन्होंने विशाल पांडे के गाल पर किस किया है.
View this post on Instagram
अनिल कपूर ने लगाई थी फटकार कि ‘फुटेज खाना बंद करो’