टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनका आर्मी बैकग्राउंड और आर्मी परिवार से खास रिश्ता है.ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बताने वाले जो भारतीय सेना के बैकग्राउंड से आते हैं और वैसा ही जज्बा रखते हैं. नकुल मेहता और दीपिका कक्कड़ के अलावा चलिए जानते हैं टीवी जगत के उन कुछ एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में, जिनके परिवारवाले सीमा पर देश की रक्षा ही नहीं करते थे. बल्कि देश के नाम अपनी जान भी कुर्बान कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या सखूजा
'सास बिना ससुराल' में टोस्टी के रोल से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस एक आर्मी परिवार से हैं. उनके पिता सुधीर कुमार सखुजा भारतीय सेना में थे.
दीपिका कक्कड़
'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री भी एक आर्मी परिवार से हैं. उनके पिता एक आर्मी औफिसर थे.
फ्लोरा सैनी
साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय और 'स्त्री' में अपने अभिनय से पूरे देश का दिल जीतने वाले अभिनेत्री अपनी बोल्ड भूमिका के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा आर्मी स्कूल से प्राप्त की. जेएस सैनी सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी रहे हैं.
रणविजय सिंह
रणविजय अपने परिवार में एकमात्र ऐसे लड़के हैं जो भारतीय सेना में सेवा नहीं करते हैं बाकी उनके परिवार की छह पीढ़ियां भारतीय सेना में सेवा कर चुकी है. उनके पिता इकबाल सिंह सिंघा भारतीय सेना में थे जबकि उनके भाई हरमनजीत सिंह सिंघा इंडियन नेवी में सेवा करते हैं.
अमन वर्मा
अमन के पिता यतन कुमार वर्मा भी भारतीय सेना में थे. साल 2001 से 2004 के बीच एक गेम शो आता था 'खुल जा सिम सिम', जो काफी हिट था. इस शो को अमन वर्मा होस्ट करते थे, जो उस समय के एक बड़े टीवी स्टार थे.