सीरियल कुंडली भाग्य में 5 साल का लीप आने वाला है. जिसमें आपको पहले से ज्यादा बदलाव नजर आने वाले हैं. इस सीरियल में अब पहले वाली पूरी कहाना पलटने वाली है. करण के जाने के बाद से ऋषभ अब प्रीता की जिंदगी में वापस लौटने वाला है.
इसके बाद से शर्लिन और पृथ्वी की शादी होगी. इसके बाद भी पृथ्वी प्रीता का पीछा नहीं छोड़ेगा. हर वक्त प्रीता को परेशान करने का मौका ढूंढता रहेगा. जिससे प्रीता परेशान रहेगी. खबर ये भी है कि इस सीरियल में एक बड़ा घमासान भी आने वाला है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पृथ्वी और शर्लिन की शादी होने के बाद से ऋषभ प्रीता का हाथ थाम लेगा. सभी परिवार वालों के सामने ऋषभ और प्रीता शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जिसके बाद से सभी परिवार वाले उन्हें खुशी से आशीर्वाद देंगे.
करण के जाने के बाद से प्रीता अपनी बेटी के सहारे जीने का ठान लेंगी, उसी के साथ खुद को व्यस्त कर लेंगी. लीप के बाद से सृष्टि और समीर की शादी हो जाएगी. शेयर किए हुए तस्वीर में सृष्टि गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही है.
फैंस इस लीप के बाद के गैप को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. फैंस को इस सीरियल को देखने का इंतजार रहता है. प्रीता हर घर में संस्कारी बहू के तौर पर जानी जाती है.
वहीं इस सीरियल को देखने वाले फैंस को इस बात का काफी ज्यादा दुख है कि करण समय से पहले इस सीरियल को अलविदा क्यों कह गया.