टीवी का मशहूर कमेडियन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC ) की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक हॉट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्रा स्ट्रेप दिखाती नजर आ रही थीं. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Aditya Narayan बनने वाले हैं पापा? वाइफ श्वेता अग्रवाल जल्द सुनाएंगी Good News
View this post on Instagram
प्रिया के पति ने लगाई यूजर की क्लास
प्रिया की तस्वीर पर एक यूजर ने बहुत ही भद्दा कंमेंट किया था. जिसे देखकर मालव रजदा भड़क गए. और उस यूजर को जमकर सुनाया. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव रजदा यानी प्रिया के पति ने उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंन लिखा कि अपनी मां-बहन को भी बोलकर देख… देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां
View this post on Instagram
फैन्स ने भी किया प्रिया का सपोर्ट
मालव के इस जवाब के बाद कई फैन्स भी प्रिया का सपोर्ट किए. उन्होंने मालव की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा किया जो उस ट्रोलर की बोलती बंद करवा दी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि प्रिया आहूजा और डायरेक्टर मालव रजदा को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
View this post on Instagram
प्रिया आहूजा प्रेग्नेंसी की वजह शो से दूरी बना ली थी. फिलहाल वह अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.