भारत का पसंदीदा युवा चैनल ज़िंग अपने प्रतिष्ठित शो 'प्यार तूने क्या किया' का एक नया सीज़न लॉन्च २२ अक्टूबर से लेकर आ रहा है . यह शो प्यार, रोमांस, दोस्ती और दिल टूटने के इमोशन से भरा हुआ है और इसका स्लोगन है 'हर लव है खास' , जो सभी रूपों में प्यार के हर पहलू को दिखाने वाला है .
नए सीज़न के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, 'प्यार तूने क्या किया' के सीज़न 8 के होस्ट के रूप में नज़र आए अभिनेता शालीन मल्होत्रा ने कहा कि "मुझे बहुत खुशी है कि यह शो अपने 13 वें सीज़न के लिए तैयार है. यह सबसे अच्छे शो में से एक है जिनका मैं कभी हिस्सा रहा हूं और अब इसका नया सीजन आ रहा है ,सच मानिये मुझे मेरे समय की सब बाते ताजा हो गई है . मैं नए सीजन को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ ."
View this post on Instagram
इसके अलावा, अभिनेता रोहित सुचांती, जिन्हें कई सीज़न में देखा गया था, नए सीज़न के बारे में अपनी खुशी व्यक्त करते हैं और कहते हैं कि “इतने सालों बाद भी, शो का नाम लेते ही मुझे वो हर पल याद आता है जो मैंने सेट पर बिताये थे . अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैंने यह शो किया था इस वजह से 'प्यार तूने क्या किया' का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. यह शो अनूठी प्रेम कहानियों के बारे में है और मैं टीम को उनके नए सीजन के लॉन्च के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं."
View this post on Instagram
शालीन और रोहित की तरह, 'प्यार तूने क्या किया' के सोशल मीडिया समूह और प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं और इस अक्टूबर में आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
22 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्यार तूने क्या किया सीजन 13 के सभी बेहतरीन एपिसोड्स सिर्फ झिंगो पर देखें.