3 जनवरी से ‘‘दंगल’’ टीवी पर सोमवार से शनिवार रात साढ़े नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘रंग जाउं तेरे रंग में’’ की कहानी अति दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गयी है. लेकिन कहीं न कहीं इसमें अंधविश्वास व नियति को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. बहरहाल, अब तक इस सीरियल में लखनऊ निवासी काशीनाथ पांडे (सुदेश बेरी) के बेटे ध्रुव पांडे (करम राजपाल ) की शादी का रिश्ता होते होते 15 बार टूट चुका है. जिसके चलते काशीनाथ पांडे बहुत परेशान हैं.
यूँ तो उनके पास किसी चीज की कमी नही है. धन दौलत व मान सम्मान सब कुछ है. मगर उन्हे अपने बेटे ध्रुव की शादी की चिंता सताती रहती है. खैर, अब उनकी यह चिंता खत्म होने जा रही है. उनके बेटे ध्रुव पांडे के लिए वाराणसी निवासी सुरेंद्र चैबे (चैतन्य अदीब) की बेटी सृष्टि (केतकी कदम ) मिल गयी है. पंडित जी ने ध्रुव व सृष्टि की जन्म कुंडली देखकर कह दिया है कि दोनो का जीवन सुखमय रहेगा. काशीनाथ पांडे बड़े जोश के साथ अपने बेटे ध्रुव की बारात लेकर सुरेंद्र चैंबे के घर भी पहुँच गए हैं. उनका आदर सत्कार भी सही हो रहा है. शादी का जश्न अपने शबाब पर है. पर अभी भी सवाल है कि क्या ध्रुव व सृष्टि की शादी होगी?
सूत्रों की माने तो सृष्टि को ध्रुव ब्याह नहीं करना है. इस बात से सभी अनजान हैं. इसी वजह से इधर ध्रुव बारात लेकर सृष्टि के घर पहुँचते हैं, उधर सृष्टि चुपचाप बिना किसी को बताए घर छोड़कर चली जाती है. अब क्या होगा? पंडित जी ने तो ध्रुव व सृष्टि की कुंडली देखकर कई दावे किए थे. अब उन दावों का क्या होगा? सीरियल से जुड़े सूत्र की माने तो ध्रुव के साथ सृष्टि की छोटी बहन धानी(मेघा रे ) का ब्याह होता है. सूत्रों की माने तो ऐसे मौके पर पंडित जी, काशीनाथ पांडे को यही समझाने वाले है कि विधि कि विधान यानी कि नियति को कोई नही बदल सकता. इसलिए नियति का खेल समझते हुए वही करें,जो हो रहा है.