भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. भोजपुरी सिनेमा की स्टार होने के कारण लोग उन्हें अच्छे से पहचानते हैं. वैसे भी यूपी बिहार में अक्षरा सिंह का नाम और काम दोनों मशहूर है.
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी स्टार में से एक हैं. अक्षरा सिंह के अंदर यह कला उनके मां से मिली है. आजतक आपको सिर्फ अक्षरा की एक्टिंग का पता था लेकिन आज आपको अक्षरा सिंह के मां के बारे में भी बताएंगे. जो किसी से कम नहीं है एक्टिंग की दुनिया में .
View this post on Instagram
इस बात का खुलासा खुद अक्षरा सिंह ने किया है और सभी के सामने जमकर अपनी तारीफ की. जिसमें उन्होंने कहा कि नीलिमा सिंह उनकी मां हैं और वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं.
नीलिमा सिंह इमली सीरियल में इमली की सास की किरदार में नजर आती हैं. अक्षरा सिंह अपनी मां को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. हमेशा उनकी तारीफ करती रहती हैं.
इससे पहले भी अक्षरा सिंह कई सारे वीडियो में अपनी सफलता का श्रेय माता और पिता को देती हैं.
इमली की सास के किरदार में नजर आने वाली अक्षरा सिंह कि मां असल जिंदगी में काफी ज्यादा नरम स्वभाव की है. वह सिर्फ इस रोल को अदा करने के लिए ऐसा एक्टिंग करती हैं.
वहीं अक्षरा सिंह अपने गाने को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. अक्षरा सिंह को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नया विवाद आते ही रहता है. इससे पहले अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई थी.
हालांकि अक्षरा सिंह एक परिवारिक लड़की भी हैं जो अपने काम और परिवार से ज्यादा मतलब रखती हैं. अक्षरा सिंह को लेकर कई सारे लोगों ने प्यार भरा मैसेज भी दिया है जो उनका पिछला गाना रिलीज हुआ था उसपर.