बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों जर्मनी से वापस लौटे हैं और अब दोनों की शादी के चर्चे जोरो शोरो से हो रही है.
अब इन दोनों के फैंस को भी इनके शादी का बेसब्री से इंतजार है , एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 3 महीने के अंदर केएल राहुल की दुल्हनियां आथिया शेट्टी बनने वाली हैं. पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल हाल ही में अपने नए घर में चल रहे काम को देखने पहुंचे थें.
View this post on Instagram
जिसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि अगले 3 महीने के अंदर मुंबई में इन दोनों की शादी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इन लोगों से ये भी कहा जा रहा है कि ये इनके परिवार के लिए बड़ा काम होगा और अपनी शादी की हर चीज पर जर रखेंगी.
बीते साल ही आथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपने रिलेशऩशिप को ऑफिशियल किया है. जबसे इन दोनों का रिश्ता ऑफिशियल हुआ अक्सर ये दोनों एक साथ नजर आते हैं. आथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के स्क्रिनिंग पर बॉयफ्रेंड के एल राहुल के साथ नजर आईं थी.
बता दें कि ये कपल सोशल मीडिया पर एक -दूसरे के साथ प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आथिया शेट्टी साल 2015 में अपनी कैरियर की शुरुआत की थी. फिल्म हीरो के साथ. इसके बाद से वह साल 2019 में फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को लेकर आई थीं. जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएं थे.