Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों नई दयाबेन की एंट्री के चलते चर्चा में है। जहां शो में दिशा वकानी को रिप्लेस करने की बात चल रही है तो वहीं इस हफ्ते शो की टीआरपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स जिस तरह शो बार-बार छोड़कर जा रहे हैं, उससे शो मुश्किलों में फंसता दिख रहा है. हाल ही में शो के डायरेक्ट मालव राजदा ने भी इसे क्विट कहा. 14 सालों से वे इस शो से जुड़े हुए थे. शो से जुड़े पुराने चेहरों के यूं अलविदा कह जाने से टीआरपी गिरने नहीं देने का बड़ा चैलेंज मेकर्स के सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

आपको बता दें, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज में अपनी जगह वापस पाई है. शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है एक रिपोर्ट में शो से जुड़े करीबी के हवाले से बताया कि प्रोड्यूसर और क्रिएटर शो के मिसिंग कैरेक्टर को वापस लाने में जुट गए हैं उनकी कोशिश है जल्द से जल्द गोकुलधाम सोसायटी कंप्लीट हो. सभी मेंबर्स मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करें. नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो से जुड़े सभी एक्टर्स और टेक्नीशियंस के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

मेकर्स की यह भी कोशिश है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में बना रहे. अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. पर उम्मीद जताई जा रही है नए कलाकारों की जल्द कास्टिंग होगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते वक्त में कई जाने माने एक्टर्स छोड़कर गए हैं. इनमें दिशा वकानी, मालव राजदा, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, नेहा मेहता, गुरचरण सिंह, मोनिका भदोरिया, निधि भानुशाली, झील मेहता जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...