नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि सई सम्राट से बहुत जिद करती है कि वह भी उनके साथ चौहन हाउस जाए. सई कहती हैं कि घरवाले सम्राट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चौहन परिवार सम्राट को देखकर बहुत खुश होंगे. सम्राट भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि सई उसकी बात मान जाए और वह घर लौट जाए लेकिन सई अपने जिद पर अड़ी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नये कहानी के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि सई मानसी आई का नाम लेकर उसे घर चलने के लिए मजबूर करती है. सम्राट मान जाता है घर जाने के लिए. लेकिन वह फैसला लेता है कि सबसे पहले पाखी को आजाद करेगा.
View this post on Instagram
सई विराट पर लगाएगी इल्जाम, सम्राट के घर आने पर खुश नहीं है विराट
शो के नये एपिसोड में आप देंखेंगे कि विराट को लगेगा कि सम्राट उसकी वजह से घर छोड़कर चला गया था. वह सम्राट को सारी सच्चाई बताने की कोशिश करेगा. तो उधर सई विराट को ताना मारेगी. विराट सई से कहेगा कि वह घर के किसी मामले में दखलंदाजी ना करे. इतना ही नहीं विराट सई से ये भी कहेगा कि सई ने जितना उसे दुख पहुंचाया है उतनी किसी ने भी दुख नहीं दिया. तो दूसरी तरफ सई विराट पर इल्जाम लगाएगी कि वह सम्राट के घर आने पर खुश नहीं है.