नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराना चर्चा का विषय रहा है. 28 अगस्त को गिराई गई इमारतें खबर का विषय बना हुआ है. एक्टर मनित जौरा ने अपनी प्रॉपर्टी खोई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंंने इस इमारत में अपना पैसा लगाया था.
उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिता को उस वक्त कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थें, और मुझे बहुत ज्यादा खराब लग रहा था. मेरे पिता ने अच्छे लोकेशन पर एक आशियाना का ख्वाब देखा था. जो कि पूरा नहीं हो सका. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि खरादारों को ब्याज देना पड़ा होगा.
View this post on Instagram
मनित ने कहा कि ये सब लंबे वक्त तक नहीं चला वह कुछ दिनों तक ही दिया, मनित ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने साल 2011 में इस सोसाइटी में फ्लैट बुक करवाया था, और उन्होंने सोचा था कि वह जाकर रहेंगे लेकिन सबकुछ बिल्कुल उल्टा हुआ. एक सपना बिखर सा गया.
उन्होंने 8 साल पहले कंपनी को केस करने का फैसला लिया था, उन्होंने बताया कि इस केस में बहुत ज्यादा खींच तान रही है यह मेरे परिवार के लिए भयानक सपनें से कम नहीं थां. जिसे उन्होंने न देखा न उसके बारे में कुछ ज्यादा सोचा होगा. मनित ने इसके बात चीत के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.