बौलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर छोटे पर्दे पर आने वाले धारावाहिक हो, आजकल हर जगह कोई भी एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस और हौट अंदाज से सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहती.

चाहें वो “एक हजारों में मेरी बहना है” और “जमाई राजा” सिरियल में नजर आने वाली निया शर्मा हो या फिर “विदाई” में नजर आने वाली सारा खान हो या फिर “ये है मोहब्बते” सिरियल में नजर आ चुकी करिश्मा शर्मा हों.

सभी अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों के दिलों पर छाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब इन छोटे पर्दों पर नजर आने वाली बोल्ड अदाकाराओं में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है “उतरन” में नजर आ चुकी टीना दत्ता का.

फिलहाल उतरन फेम टीना दत्ता कुछ समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. इस बार वह अपने किसी कौंट्रोवर्सी को नहीं बल्कि ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में है. वैसे तो टीना अक्सर ही फोटोशूट करवाती रहती हैं और अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं. पर हाल ही में ‌टीना ने एक ऐसा फोटोशूट कराया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on

अपने इस फोटोशूट में टीना सारी हदें पार कर कुछ ज्यादा ही बोल्ड होती दिख रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि टीना ने एक न्यूड आदमी के साथ ये शूट करवाया है. वह इस न्यूड मौडल के ऊपर बैठी हैं.


उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके इस अवतार को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं. टीना के साथ जो मौडल है उनका नाम अंकित भाटिया है. साल 2018 के कैलेंडर के लिए टीना ने ये फोटोशूट करवाया है. इस बात में कोई शक नहीं कि टीना का ये अवतार चौंकाने वाला है.

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on

आपको बता दें कि 5 साल की उम्र से टीना टीवी शो में काम कर रही हैं. उनका पहला शो सिस्टर निवेदिता था. टीना ने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. टीना ने साल 2005 में फिल्म ‘परिणीता’ में विद्या बालन के बचपन का किरदार और जब वह 16 साल की थी तब रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली’ में उन्होंने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद 2008 से 2015 तक वे लगातार कलर्स टीवी के सीरियल “उतरन” की लीड एक्ट्रेस रही हैं. यादगार भूमिका उतरन में टीना ने पहले इच्छा और फिर बाद में मीठी का किरदार निभाया था. इस सीरियल के इन दोनों किरदारों को निभाने पर लोगों ने टीना को काफी पसंद किया था.

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on

इतने दिनों तक निभाए गए टीना दत्ता के सिंपल किरदारों के आगे उनका ये हौट एंड बोल्ड अंदाज बेहद जुदा है. पर जो भी हो लोगों को टीना को ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...