कोई हरियाणा का लड़का किसी काम से मुंबई जाए और किसी ‘सैलेब्रिटी किड’ के कहने पर अपनी जिंदगी के कई साल मुंबई में ही बिता दे, क्या ऐसा हो सकता है? एकदम फिल्मी सा लगता है न? पर यह एकदम सच है और ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के जिले सिंह मवई के साथ.

वह ‘सैलेब्रिटी किड’ था आज का फिल्म स्टार टाइगर श्रौफ, जिसे जिले सिंह मवई की अनजाने में दी गई कुछ फिटनैस टिप्स ने अपना दीवाना बना लिया था. फिर सिलसिला शुरू हुआ एक ऐसे ट्रेनिंग सफर का, जिस ने जिले सिंह मवई और टाइगर श्रौफ दोनों की जिंदगी बदल दी.

पर जिले सिंह में ऐसी क्या खासीयत थी, जो वे टाइगर श्रौफ के फिटनैस ट्रेनर बन गए? इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई? ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब जिले सिंह मवई ने एक बातचीत में दिए. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप फिटनैस की दुनिया में कब और कैसे आए ?

मैं जिम्नास्टिक का खिलाड़ी था और नैशनल लैवल पर मैं ने गोल्ड मैडल जीता था. नैशनल लैवल पर मैं ने फ्लोर ऐक्सरसाइज में टौप किया हुआ है. एक बार जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस करते हुए लैंडिंग के समय मैट पर मेरे पैर फिसल गए थे, जिस से मेरी कमर में चोट लग गई थी. डाक्टर ने कहा कि आपरेशन कराना होगा.

मैं ने डाक्टर से पूछा कि आपरेशन के बाद मैं खिलाड़ी बना रहूंगा न? वे बोले कि खड़े रहोगे यही गनीमत होगी. ह्वीलचेयर पर भी आ सकते हो. मैं ने वह आपरेशन नहीं कराया और धीरेधीरे अपनी कमर को ठीक करने में जुट गया. जब मैं थोड़ा ठीक हुआ तो दूसरे लोगों को ऐक्सरसाइज कराना शुरू कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...