फिल्म ‘‘प्यार का पंचनामा 2’’ की सनी और सोनाली सहगल की जोड़ी अब भूषण कुमार, अंकुर गर्ग व लव रंजन निर्मित और नवोदित निर्देशक नवज्योत गुलाटी निर्देशित फिल्म “‘जय मम्मी दी’’ से एक बार फिर वापसी कर रही है.
जिसमें इनकी मां के किरदार क्रमश: सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों ने निभाया हैं. इस पारिवारिक हास्य फिल्म में सनी सिंह और सोनाली सहगल एक दूसरे के प्रति समर्पित प्रेमी के किरदार में हैं. कई फिल्मों में दो मां दिखायी जा चुकी हैं, मगर इस फिल्म में इन दो मांओं के अपने अपने मुद्दे हैं, जिनसे सनी सिंह व सोनाली को जूझना पड़ता है.
फिल्म के निर्माता लव रंजन कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में पारिवारिक गतिशीलता से युक्त कहानी है, जिसे हर दर्शक देखना चाहता हैं.’’
भूषण कुमार कहते हैं- ‘‘समाज में आ रहे बदलाव के साथ ही सिनेमा भी बदल रहा है. अब दर्शक मनोरंजक, भरोसेमंद और दिलचस्प सिनेमा देखना चाहता है. हमारी नई फिल्म ‘जय मम्मी दी’ आपके, मेरे व हम सभी के आस पास के परिवारों की कहानी है.’’