करीब तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. प्रियंका फरहान अख्तर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘दी स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'रिलीज डेट फाइनल हो गई है. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम की फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.' आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं.
Release date finalised... #TheSkyIsPink to release on 11 Oct 2019... Stars Priyanka Chopra, Farhan Akhtar and Zaira Wasim... Directed by Shonali Bose... Produced by RSVP and Roy Kapur Films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2019
प्रियंका पहली बार सोनाली के साथ काम कर रही हैं. फरहान के साथ इससे पहले वो दिल धड़कने दो में काम कर चुकी हैं, फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. आपको बता दें कि दी स्काई इज पिंक की स्टोरी आयशा चौधरी के जीवन पर है. आयशा एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्हें 13 साल की उम्र में pulmonary fibrosis नामक बीमारी हो गई थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
आयशा कम उम्र में ही TEDx, INK जैसी जगहों से बोल चुकी हैं. 18 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्हें जन्म से ही SCID (Severe Combined Immuno-Deficiency) नाम की बीमारी थी. आयशा ने ‘माई लिटिल एपिफनीज’ नाम की एक किताब भी लिखी थी.