तेलूगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की एक्ट्रेस शालिनी पांडे की एक्टिंग के तो सभी दिवाने हैं. फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से खासा पौपुलैरिटी बटोरमे वाली शालिनी ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया हैं. दरअसल शालिनी ने हाल ही में अपनी कुछ बिकिनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. और देखते ही देखते ही ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. इन फोटोज से शालिनी के फैंस के बीच खलबली मच गई है. फैंस शालिनी की फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं वही कुछ उनको ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हैं.
बिकिनी में दिखी शालिनी
इस फोटो में शालिनी नें ग्रे कलरफूल बिकिनी में अपना बेक दिखाते नजर आईं. बिकनी पहनकर शालिनी ने लाखों-करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. शालिनी को ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है और शूटिंग से समय निकालकर वह अक्सर घूमने निकल जाती है और फैंस के लिए फोटोज शेयर करती हैं. शालिनी को नेचर के आसपास वक्त बिताना ज्यादा पसंद है जिसका सबूत हैं उमकी ये फोटोज.
View this post on Instagram
“I would much rather have been merry than wise.” ~ Jane Austen 📸: @khushboo_dixit ♥️
View this post on Instagram
I'm nobody's child. I'm like a flower, just growing wild. 📷 : @khushboo_dixit
फिटनेस फ्रीक हैं शालिनी
शालिनी अपनी सेहत का बेहद ध्यान रखती हैं. आएं दिन वो सोशल मीडिया पर अपने जिम की फोटोज और वीडियों शेयर करती रहती हैं. शालिनी जिम में घंटो पसीने बहाती हैं ताकि वो सेहतमंद रहें.