सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपने सौंदर्य का जलवा दिखाकर विजयश्री हासिल करने के बाद बौलीवुड में कदम रखकर अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में जगह बना लेने वाली अभिनेत्रियों की कमी नही है. इन्ही अभिनेत्रियों में लारा दत्ता,ऐश्वर्या राय,प्रियंका चोपड़ा,सुस्मिता सेन आदि के नाम आते हैं.अब इन्ही अभिनेत्रियों के साथ अपना नाम जोड़ने आ गयी हैं सिम्रिथी बठीजा.

मूलतः सिंधी और महाराष्ट् के उल्हासनगर में जन्मी व पली बढ़ी सिम्रिथी बठीजा ने 2019 में टोक्यो,जापान में सपंन्न ‘‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’’ का खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नही सिम्रिथी बठीजा राष्ट्ीय स्तर की एथलिट भी हैं.सौंदर्य के इस खिताब के बाद उनके पास फिल्मों व म्यूजिक वीडियो के आफर आने लगे थे.

सिम्रिथी बठीजा ने कंटेंट प्रधान फिल्में करने का निर्णय कर कई फिल्में ठुकरायी. फिर सचित जैन निर्मित और हेमंत सरन निर्देशित पारिवारिक फिल्म ‘‘धूप छांव’’ से उन्होने बौलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने का निर्णय लिया,जो कि अब 4 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है.

पिछले लगभग तीन दशक से बौलीवुड फिल्मों से पारिवारिक मूल्य व पारिवारिक रिश्तों की कहानियंा गायब हो गयी थीं.अब फिल्म ‘‘धूप छंाव’’ से कए बार फिर पारिवारिक मूल्यों व पारिवारिक रिश्ते की कहानी की शुरूआत हो रही है.खुद अभिनेत्री सिम्रिथी बठीजा कहती हैं-‘‘ फिल्म ‘धूप छंाव’ से बौलीवुड में कदम रखने की मूल वजह इसकी कहानी से रिलेट करना रहा. रिश्तों की जो अहमियत खत्म हो गयी थी,उस पर यह फिल्म बात करती है.

जब आप संयुक्त परिवार में या अपने परिवार के साथ रहते हैं,और आप बेवजह बाहर खुशियां तलाश रहे थे.फिल्म ‘धूप छांव’ में भाई,पति पत्नी के रिश्तों की बात की गयी है.यदि पति नही है तो पत्नी किस तरह की जिंदगी जी रही है,उसकी बात की गयी है.इसमें भावनाओं का सैलाब है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...