सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) फेम एक्टर साहिल आनंद (Sahil Anand) के घर एक नये मेहमान ने दस्तक दी है. जी हां, साहिल आनंद पापा बन गए हैं.
साहिल आनंद की पत्नी रंजीत मोंगा ने एक बेटे को जन्म दिया है. साहिल आनंद ने ये खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.
View this post on Instagram
साहिल आनंद ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, हैलो… मैं शहराज आनंद हूं. मैं 14 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ हूं. मेरे आने के बाद से मेरे माता पिता चांद पर पहुंच गए हैं. मेरे माता पिता का कहना है कि मुझसे अच्छा तोहफा उनको किसी ने नहीं दिया. मैं उनका बेस्ट गिफ्ट हूं. वो मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं. मेरे चारों तरफ केवल प्यार की बहार है.
Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, मैं इस समय खूब शोर मचाता हूं. जब मन करता है तब सो जाता हूं. मैं जमकर दूध पी रहा हूं. मैं खाना खाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारी फिर से मुलाकात जरूर होगी. बाय.
ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
तो वहीं साहिल आनंद की पत्नी ने भी अपने बेटे की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में साहिल आनंद, रंजीत मोंगा अपने बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं.