इस महीने के शुरु होते ही, मान्यता दत्त ने अपने वेकेशन टूर की शुरुआत रोम और इटली से की. हाल ही में संजय दत्‍त भी पत्‍नी के साथ इस वेकेशन में पहुंच गए हैं.

संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त इन दिनों लंबी छुट्टियों पर विदेश निकली हुई हैं. पहले तो मान्‍यता, शूटिंग में बिजी पति संजय दत्‍त को छोड़कर अकेले ही यूरोप की यात्रा कर रही थीं और अब शूटिंग निपटाकर खुद संजय दत्‍त भी पत्‍नी और बच्‍चों के पास पहुंच गए हैं. लेकिन इस बीच मान्‍यता दत्‍त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन की काफी फोटो शेयर की हैं और इन फोटो में मान्‍यताकाफी हॉट नजर आ रही हैं.

मान्‍यता अपने वेकेशन में पति और बच्‍चों के साथ स्‍वीमिंग पूल के मजे लेते नजर आ रही हैं.

हाल ही में ईद पर मान्‍यता और संजय दत्‍त बच्‍चों के बिना रोमांटिक डिनर करते नजर आए. मान्‍यता ने यहीं से लोगों को ईद दुआएं भी दी. मान्‍यता अपने इस हॉलीडे में काफी मस्‍ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वेकेशन के दौरान मान्यता के जुड़वां बच्चे बेटी इकरा और बेटा शहरान मौजूद हैं. 'भूमि' और 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर 3' जैसी फिल्मों में व्यस्त संजय दत्त, अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ एन्जॉय करने पहुंच गए हैं. इस वेकेशन के अपडेट्स मान्यता इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को दे रही हैं. देखें मान्‍यता का यह बिकिनी अवतार.

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...