रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक देेने वाला है. इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में खतरों के खिलाड़ी का प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें रुबीना दिलैक को दिखाया गया है.
दरअसल, टॉस्क के बीच रुबीना दिलैक को करेंट के झटके लगे जिसके बाद से वह जोर से चीखती हुई नजर आ रही है. रुबीना के इस वीडियो को कलर्स के वेबसाइट ने शेयर किया है. जिसे अब तक लगभग 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें एक्ट्रेस के हालत बहुत ज्यादा खराब लग रहा है. अभी रुबीना दिलाइक के अलावा और भी कई सारे सितारे हैं जिसका प्रोमो रिलीज होना बाकी है. रुबीना दिलैक को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
इस शो का हिस्सा बनने के लिए टीवी जगत के कई सारे सितारे आएं हुए हैं. जो इस शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कनिका मान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी. कनिका मान ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर को देखने के बाद से फैंस कनिका को ढ़ेर सारा प्यार दे रहे हैं.
अब तो फैंस को सिर्फ फैंस को 2 जलाई का इंतजार है. जिस दिन यह शो टीवी पर लॉच होगा.