90 के दशक के रामानंद सागर तो आपको याद ही होंगे. जी हां, वही रामानंद जिन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित 'रामायण' और 'श्रीकृष्णा' जैसे धारावाहिक के जरिए देश भर में भक्ति और संस्कार की गंगा बहा दी थी. इस धारावाहिक को हर घर में बड़े प्रेम से देखा जाता था.
उन्हीं रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा आजकल अपनी बिंदास तस्वीरों से सोशल मीडिया की टाप ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों से वो आये दिन सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस और उत्तेजित करने वाली तस्वीरें पोस्ट करने वाली साक्षी चोपड़ा ने तो इस बार हद कर दी है. हाल ही में उन्होंने अपनी टापलेस फोटो शेयर की है. गौगल लगाए हुए साक्षी की ये टापलेस फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. साक्षी की इन बिंदास पिक्चर्स ने इंस्टा पेज पर उनके फैन्स की लाइन लगा दी है.
लेकिन यह पहली बार नहीं है जब साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हो, इससे पहले भी वह अपनी कई तस्वीरे शेयर कर चुकी हैं. बीते दिनों जून, 2017 में साक्षी की बोल्ड और हाट तस्वीरों पर लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.
इसके जवाब में साक्षी ने एक टापलेस फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- “ह्यूमन बाडी का हर हिस्सा खुबसूरत है. चाहे वो मेल हो या फीमेल. आप मेरे लिए चीप या और भी बुरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं उनपर कोई ध्यान नहीं देना चाहती. अगर आप अपनी बाडी को कवर करके और मुझे ऐसा बोलकर खुश हैं, तो आप करें लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं वही करूंगी, जिससे मुझे खुशी होती है.