राखी सावंत (Rakhi sawant) इन दिनों अपने निजी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. पहले राख सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर अब राखी सावंत ने मुबंई पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा ही कि पुलिस जांच ठिक से नहीं कर रही है.इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि वे कभी भी आदिल को तलाक नहीं देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दे, कि राखी इन दिनों दुबई में अपनी डांस अकेडमी में है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निजी मामले को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, 'आदिल ने उस ईरानी लड़की को बुलाया, जिसके साथ उसने कथित तौर पर बलात्कार किया था. उसने उससे कहा कि वह राखी को तलाक देने के बाद उससे शादी करेगा. उसने आगे उससे अपने खिलाफ मामला हटाने के लिए कहा. आदिल ने भी फोन किया था. मुझे मैसूर के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मुझसे कहा कि वह सभी को छोड़कर मेरे साथ घर बसा लेंगे.'

आदिल को बताया मूर्ख

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा, 'आदिल, तुम मूर्ख हो, तुम गलत कर रहे हो. तुम हर औरत से यही कहते हो. तुम जेल में हो. अपनी पत्नी सहित औरतों को बेवकूफ बनाना बंद करो. दूसरी औरतें तुमसे शादी कैसे करेंगी? मैं नहीं करूंगी. तुम तलाक ले लो. मैं तुम पर मुकदमा करूंगी और तुम्हारी पत्नी को धोखा देने के मामले के बाद मामला दर्ज करूंगी. तुमने मेरे साथ कोर्ट मैरिज की, निकाह किया.

राखी गमगीन हो गईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा, 'कितना सताओगे. मार डालोगे. दिल का खून कर दिया, जिंदगी का भी करोगे क्या. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से नष्ट कर दिया है. मेरे पास मेरी मां और भगवान का आशीर्वाद है. जितना गिराओगे में उतना ही उठूंगी. एक ही बार गिरूंगी वो कबर में. मैं उठूंगी चाहे आप मुझे कितना भी गिराने की कोशिश करें. मैं सुबह उठती हूं और नमाज अदा करती हूं. क्योंकि तुमने मुझे इस्लाम कबूल करवाया है. वो बहुत ताकतवर है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...