बौलीवुड के अरमान मिल इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे है पहले ही वो अफनी अवाज से लोगों को दिवाना बना चुके है और सिगिंग को लेकर अक्सर सुर्खिय़ो में रहते है लेकिन इन दिनों सुर्खियों में आने की वजह कुछ अलग ही है. जी हां, अरमान मालिक का कोई भी नाम सर्च कर रहे है तो, सिगंर अरमान मलिक यानी संदीप को नाम सामने आ रहा है जो कि यू-ट्यूब और दो बीवियों के नाम से जाने जाते है लेकिन मीडिया द्वारा उन्हें अरमान मलिक पुकारे जाने पर अब सिंगर अरमान का गुस्सा फूटा है. उन्होंने चंद दिनों पहले ट्वीट कर मीडिया के साथ-साथ यू-ट्यूबर को फटकार लगाई है.
Stop calling him Armaan Malik in the media. His real name is freakin’ Sandeep!! For gods sake enough with this misuse of my name. Hate waking up and reading articles like this.. and the news makes me even more disgusted https://t.co/8MrDZt5870
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) February 24, 2023
आपको बता दे, कि अरमान मलिक ने यू-ट्यूबर को बार-बार अरमान मलिक पुकारे जाने पर मीडिया को फटकार लगाई. सिंगर अरमान ने ट्वीट कर लिखा, "मीडिया में इन्हें अरमान मलिक कहना बंद करो। इनका असली नाम असल में संदीप है. भगवान के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल बंद करो. सुबह उठते ही अपने नाम से जुड़े ये आर्टिकल पढ़ने से मुझे नफरत हो चुकी है. और इस न्यूज से तो मुझे घिन आने लगी है." अरमान मलिक के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने सिंगर अरमान का साथ दिया तो वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ नजर आए.