बीते जमाने की फेमस अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप शायद उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. कहते हैं न, वक्त के साथ-साथ धीरे-धीरे सबकुछ बदल जाता है, वैसे ही समय के साथ मीनाक्षी की छवि भी लोगों की याद से धुंधली पड़ने लगी है.
मीनाक्षी ने 'हीरो', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'शहंशाह', 'तूफान', 'दिलवाला', 'आंधी-तूफान' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों की बदौलत 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में उनका नाम शुमार हो गया. उन्होंने इसके अलावा कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया, लेकिन परिवार के लिए उन्होंने ये शोहरत छोड़ दी.
बता दें कि मीनाक्षी भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी जैसी नृत्य शैलियों में पारंगत हैं और फिल्मों को अलविदा कहने के बाद वे टैक्सास में 'चियरिश डांस स्कूल' नामक कथक और क्लासिकल डांस स्कूल चलाती हैं. इसके अलावा वे कई बार स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन भी कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें अनन्य पुरस्कारों से नवाज़ा गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल