लंबे समय तक ‘टी सीरीज’ के साथ जुड़े रहे और 27 साल का फिल्मी दुनिया का अनुभव रखने वाले विनोद भानुशाली ने अब ‘‘टी सीरीज’’ से अलग होकर अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है और ‘‘ड्रीमगर्ल’ फेम निर्देशक राज शांडिल्य के साथ मिलकर बोल्ड विषय पर पहली फिल्म ‘‘जनहित में जारी’’ का निर्माण किया है. परिवार नियोजन की बात करने वाली फिल्म ‘‘जनहित में जारी’’ की कहानी व पटकथा राज शांडिल्य ने उत्सव सरकार के साथ मिलकर लिखी है.
दस जून को देश भर के सिनेमाघरों में पहुंचने वाली इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई के सिनेपोलिस मल्टीप्लैक्स में लांच किया गया, जिसमें फिल्म के निर्माता, निर्देशक व कलाकारों ने हिस्सा लिया. मीडिया को ट्रेलर दिखाने के बाद सभी ने मीडिया से बात भी की. फिल्म के ट्रेलर में व ट्रेलर लांच के वक्त मंच से नुसरत भरूचा ने इस बात के भरपूर संकेत दिए किए कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया है.
ट्रोलिंग की शिकार हुई नुसरत...
परिवार नियोजन की बात करने वाली फिल्म ‘‘जनहित में जारी’’ में एक औरत द्वारा कंडोम बेचते हुए दिखाकर यह संदेश दिया गया है कि पुरूषों के लिए ‘कंडोम’ जरुरत है, मगर हर औरत के लिए ‘कंडोम’ जरुरी है. फिल्म ‘जनहित में जारी‘ में नुसरत को कंडोम बेचते देख लोगों ने आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट्स किए. यानी कि वह ट्रोलरों की जबरदस्त शिकार हुईं.
नुसरत ने दिया करारा जवाब...
लोगों की इन आलोचनाओं को पॉजिटिवली लेते हुए नुसरत ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने अश्लील कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. नुसरत ने इस वीडियो को शेयर कर कहा था कि यही सोच तो बदलनी है. बहरहाल ‘कंडोम’ बेचने का काम करने वाली लड़की मन्नू का किरदार निभाने के चलते ट्रोलरों का शिकार होने पर नुसरत भरुचा कहती हैं- ‘‘मैं अपनी किसी भी पोस्ट पर आए कमेंट नहीं पढ़ती. इस फिल्म की वजह से ट्रोल किए जाने पर मैंने एक छोटा सा वीडियो जारी करके लोगों को बता दिया है कि मैं अपना काम ईमानदारी से करने में यकीन करती हूं. मैं ट्रोलर्स की परवाह नहीं करती.’’