पौपुलर कोमेडियन 'कपिल शर्मा' (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी कोमेडी घर घर में फेमस है. उनका कोमेडी शो एक बेहतर फैमिली शो बन चुका है हालांकि कपिल शर्मा के लिए शो को उस ऊचाई तक पहुंचाना इतना आसान नहीं रहा है और था. एक समय में कपिल शर्मा का कोमेडी शो सभी शो को टक्कर देता था बड़े बड़े स्टार्स उनके शो पर अपनी फिल्म के प्रोमेशन के लिए आते थे उन्हे इंवाइट किया जाता था. शो धमाकेदार चल रहा था. उस वक्त शो के होस्ट 'नवजोत सिंह सिद्धू'(Navjot Singh Sidhu) हुआ करते थे. जो पेशे से एक पूर्व क्रिकेटर (Former criketers) और राजनेता(Politicians) रह चुके है. वो कपिल के शो में बतौर जज बने थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

शो की टीरापी(TRP) जबरदस्त बढ़र रही थी, कि शो के कलाकार भी शो का आनंद उठा रहे थे. शो में हर दिन एक नई करेक्टर देखने को मिलता था कोमेडियन शो(Comedian Show) सभी का पसंदीदा शो बन गया था. इतना ही नहीं, शो के कलाकार रिंकू और पलक भी काफी पौपुलर हुए. लेकिन साल 2019 में अचानक नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा का शौ छोड़ दिया. उन्होंने शो के जज की कुर्सी छोड़ दी. जिसकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने एंट्री ली. शो की टीआरपी तब भी बहुत जोरो शोरो से चल रही थी. लेकिन नवजोत सिंह शो क्यों छोड़ा किस वजह से उन्हे जाना पड़ा इस बात पर अब तक चुप्पी बनी रही.

लेकिन अब कपिल अपना 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के नाम से फिर से टीवी पर आ गए है और दर्शक भी इस बात से एक्साइटेड हो गए है कि नवजोत उनके शो में आ रहे है और 5 साल बाद इस बात का खुलासा कर रहे है कि वे शो क्यों छोड़ कर गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...