हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज किया है. एक्ट्रेस दोबारा मां बन गई हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया. एक्ट्रेस का ये दूसरा बेटा है. पहले बेटे का नाम सपना ने पोरस रखा था और दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सपना और उनके पति वीर साहू की मौजूदगी में किया.
View this post on Instagram
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानें, अदाओं और हरियाणी फिल्मों के लिए काफी मशहूर है. सपना चौधरी एक समय पर स्टेज डांसर हुआ करती थी, जहां लाखों की भीड़ उमड़ जाती थी. लेकिन ज्यादा पौपुलर सपना चौधरी तब हुई जब उनके सुसाइड केस की खबरे मीडिया में छा गई थी. इसके बाद सपना चौधरी को बिग बौस में एंट्री मिली थी. सपना चौधरी शो जीत तो नहीं पाई लेकिन शो से पौपुलेरिटी खूब हासिल की और आज भी उनके चाहने वालो की कमी नहीं है.
सपना चौधरी ने अपने फैंस को खुश खबरी दे दी है और अब उनकी दूसरी बार मां बनने की खबर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस दोबारा मां बन गई हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया. एक्ट्रेस का ये दूसरा बेटा है. पहले बेटे का नाम सपना ने पोरस रखा था और दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सपना और उनके पति वीर साहू की मौजूदगी में किया गया.
दूसरे बेटे का ये है नाम
सपना चौधरी ने पहली प्रेग्नेंसी के बाद अब दोबारी प्रेग्नेंसी भी फैंस से छिपाई. पहले बेटे के चार साल के होने के बाद अब सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं और उनके बेटे का नाम शाह वीर है. जो एक मुस्लिम नाम है और मराठी क्लचर में काफी पौपुलर नाम है.