सोनी टीवी का पसंदीदा शो मोसे छल किया जाए जल्द ही खत्म होने वाला है. खबर है कि इस टीवी सीरियल को अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति शो रिप्लेस करने वाला है.
यह सीरियल 7 फरवरी को शुरू किया गया था. लेकिन अब 6 महीने में ही टीवी सीरियल की पर्दे से छुट्टी की जा रही है. अगले महीने की 7 तारीख को मोसे छल किया जाए ऑफएयर हो जाएगा. चर्चा ये भी है कि विधि पांड्या औऱ विजयेंन्द्र कुमार दर्शकों को उतना खुश नहीं कर पाएं जितना करना चाहिए था.
View this post on Instagram
जिस वजह से यह टीवी सीरियल को कम समय में ही बंद किया जा रहा है. ऐसे में इस सीरियल की स्टार कास्ट विधि पांड्या ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि हां यह सच है कि उनका शो जल्द बंद होने वाला है.
उन्होंने कहा कि हां हमारे शो का आखिरी एपिसोड 7 अगस्त को खत्म होगा. इससे पहले अदाकारा को उड़ान टीवी सीरियल में देखा गया था जो करीब 3.30 साल तक चला था. टीवी अदाकारा ने इस बात का खुलासा किया की, भले ही मैं और मेरे कोस्टार टीवी पर एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में हम एक दूसरे से काफी ज्यादा क्लोज हैं.
अदाकारा ने कहा कि उनका और विजेन्द्र का रिश्ता अब पहले से सही हो गया है. असल जिंदगी में वह 7,8 साल से अच्छे दोस्त हैं. वह पहले से ज्यादा एक -दूसरे को अच्छी तरह से जानने लगे हैं.