स्टार भारत का टीवी रियलिटी शो मिक्का दी वोटी अपने फिनाले के काफी ज्यादा करीब आ चुका है. जल्द ही इस शो का फिनाले होने वाला है. जल्द ही मीका सिंह दुनिया के सामने अपनी दुल्हन का चयन करेंगे.

बता दें कि मीका के स्वंयवर में 11 हसीनाओं का चयन हुआ था, जिसमें 3 हसीनाओं ने फाइनल में जगह बना लिया है. इस शो का फाइनल शूटिंग हो रहा है. जल्द ही फाइऩलिस्ट का नाम बता दिया जाएगा.

बिग बॉस स्टार पारस छाबड़ा कि एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी मीका सिंह के साथ शादी के लिए हां कर दी हैं और मीका पर अपना हक जताती नजर आ रही है. जब से आकांक्षा पुरी ने स्वंयवर में एंट्री मारी हैं ,तबसे अपनी जगह बनानी शुरू कर दी हैं.

बता दें कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा हैं. खबर है कि वह पहले भी एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. वहीं पंजाबी कुडी नीत ने भी अपनी दगह बना ली है. टॉप फाइनलिस्ट में जगह बना ली है.

वहीं प्रन्तिका दास ने भी फाइनलिस्ट में जगह बना ली  है. उन्होंने अपने हुस्न की वजह से टॉप 3 में जगह बनाई हैं. भले ही 3 फाइनलिस्ट है लेकिन मीका सिंह अब अपनी शादी को लेकर कंफ्यूज हो चुके हैं. इससे पहले भी मीका सिंह कई सारी लड़कियों को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

राखी सावंत को लेकर भी मीका सिंह का नाम चर्चा में आ चुका है. मीका सिंह अपनी शादी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हैं. जिसे खूब लोग पसंद कर रहे हैं.

मीका सिंह को उनके गाने के लिए पसंद किया जा रहा है हमेशा से. मीका के गाने लोगों के दिल पर छाए रहते हैं. हालांकि मीका अभी तक शादी नहीं किए हैं. अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...